24.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराजनीतिकेंद्र के 'PAK बेनकाब' प्लान में थरूर भी, भड़की कांग्रेस ने लंबी...

केंद्र के ‘PAK बेनकाब’ प्लान में थरूर भी, भड़की कांग्रेस ने लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर मोदी सरकार को खूब सुना डाला

Published on

नई दिल्ली

आतंकी साजिशों के लिए पाकिस्तान को बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने का भारत का संदेश लेकर सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रमुख साझीदार देशों का दौरा करेंगे। ये डेलिगेशन दुनिया के बड़े देशों, खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों का दौरा करेंगे। इनमें चार की अगुआई सत्तारूढ़ दलों के नेता और तीन की विपक्षी दलों के नेता करेंगे। संसदीय कार्य मंत्रालय ने डेलिगेशन की अगुआई करने वाले इन नेताओं के शनिवार को नाम जारी किए तो सियासी घमासान मच गया। इनमें कांग्रेस से एकमात्र सदस्य शशि थरूर हैं। कांग्रेस ने कहा कि हमने केंद्र को जो चार नाम भेजे हैं, उनमें थरूर का नाम नहीं था।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर बताया, ‘पार्टी ने आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नासिर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के नाम दिए थे। सरकार गेम खेल रही है। शरारतपूर्ण मानसिकता के साथ काम कर रही है। सरकार पार्टी से विचार किए बिना हमारे किसी सांसद को शामिल नहीं कर सकती है।’ रमेश ने थरूर का नाम लिए बिना तंज कसा कि कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होना – ये दोनों अलग बातें हैं। बीजेपी ने सवाल उठाया कि कांग्रेस ने शशि थरूर को क्या इसलिए नामित नहीं कि वह आलाकमान से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सरकार को खूब सुनाया-
‘जयराम रमेश का वक्तव्य 16 मई की सुबह, मोदी सरकार ने कांग्रेस पार्टी से चार सांसदों/नेताओं के नाम मांगे, जिन्हें पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत की स्थिति को दुनिया के सामने रखने के लिए विदेश भेजे जा रहे प्रतिनिधिमंडलों में शामिल किया जाना था। इन चार नामों को कांग्रेस संसदीय दल की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने 16 मई को दोपहर 12 बजे तक संसदीय कार्य मंत्री को लिखित रूप में भेज दिया था।

आज देर रात (17 मई) इन सभी प्रतिनिधिमंडलों की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है। अत्यंत खेदजनक है कि कांग्रेस नेतृत्व द्वारा सुझाए गए चार नामों में से केवल एक को ही शामिल किया गया है। यह मोदी सरकार की पूरी तरह से असंवेदनशील और असत्यनिष्ठ राजनीतिक सोच को उजागर करता है, और यह दर्शाता है कि किस तरह वह गंभीर राष्ट्रीय मुद्दों पर भी घटिया राजनीतिक खेल खेलती है।

मोदी सरकार की ओर से शामिल किए गए कांग्रेस के चार सम्मानित सांसद/नेता निश्चित रूप से प्रतिनिधिमंडल के साथ जाएंगे और अपनी भूमिका निभाएंगे। कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री और भाजपा के इस स्तरहीन आचरण तक नहीं गिरेगी। पार्टी इन सभी प्रतिनिधिमंडलों को अपनी शुभकामनाएं देती है।

हालांकि, यह स्पष्ट किया जाना जरूरी है कि ये प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस पार्टी की उन प्रमुख मांगों से ध्यान न भटकाएं, जिनमें प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठकें बुलाने की मांग और संसद का विशेष सत्र आयोजित कर 22 फरवरी 1994 को पारित किए गए प्रस्ताव की पुन: पुष्टि करने और उसके बाद हुए घटनाक्रमों को ध्यान में रखने की आवश्यकता शामिल है।’

ये सात करेंगे अगुआई
शशि थरूर (कांग्रेस): अमेरिका और प्रमुख देश।
सुप्रिया सुले (NCP-शरद गुट): ओमान, केन्या, साउथ अफ्रीका इजिप्ट जाएंगी।
कनिमोई (DMK): रूस और स्पेन।
रविशंकर प्रसाद (बीजेपी): सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया जाएंगे।
संजय झा (JDU): जापान, सिंगापुर, साउथ कोरिया, मलयेशिया, इंडोनेशिया।
बैजयंत पांडा (BJP): पश्चिमी यूरोप के देश।
श्रीकांत शिंदे (शिवसेना): यूएई और अफ्रीकी देश।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...