16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्यऑपरेशन सिंदूर के सहारे शुरू हुई बंगाल चुनाव की तैयारी? ममता बनर्जी...

ऑपरेशन सिंदूर के सहारे शुरू हुई बंगाल चुनाव की तैयारी? ममता बनर्जी के दो बड़े फैसले क्या कह रहे हैं

Published on

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े दो बड़े फैसले लिए हैं। एक तो ये है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने विदेश दौरे पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में पार्टी सांसद यूसुफ पठान की जगह अभिषेक बनर्जी का नाम आगे किया;और दूसरा पांच सदस्यीय एक TMC प्रतिनिधिमंडल पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू और कश्मीर की जमीनी हालात को समझने के लिए भेजना तय किया है। पश्चिम बंगाल में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए प्रदेश की मुख्यमंत्री और TMC चीफ ममता बनर्जी के इन दोनों फैसलों को उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। खासकर इस वजह से, क्योंकि विपक्षी बीजेपी उनपर हिंदू-विरोधी होने का आरोप लगाती रही है।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर बदला ममता का स्टैंड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से TMC सांसद बने यूसुफ पठान के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में जाने से पीछे हटने के बाद पार्टी की ओर से X पर जानकारी दी गई कि’ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी को आतंकवाद के खिलाफ भारत के वैश्विक रुख के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में हमारा प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित किया है। उनकी आवाज शांति, न्याय और वैश्विक सहयोग के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाएगी।’इससे पहले ममता ने कहा था कि उनकी पार्टी से कोई भी विदेश नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा था कि ‘मूल पार्टी’ को प्रतिनिधिमंडल के लिए नाम सुझाने का कोई अनुरोध नहीं आया।

‘टीएमसी मुसलमानों को मुट्ठी में रखना चाहती है’
ममता के इस हृदय परिवर्तन पर बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने ANI से कहा, ‘अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल के बाहर कौन जानता है?… यूसुफ पठान को लोग बाहर भी जानते हैं, वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं…. आप मुसलमानों को मुट्ठी में रखना चाहते हैं..उनको बुर्बक बनाके रखेंगे…उनको मदरसा की शिक्षा देंगे..मॉडर्न शिक्षा नहीं देंगे…. इसलिए अभिषेक बनर्जी का नाम आगे किया गया और यूसुफ पठान का नाम वापस लिया गया… यूसुफ पठान को बोलना चाहिए था, लेकिन मुझे लगता है कि वे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तो हैं, लेकिन उनकी रीढ़ की हड्डी थोड़ी कमजोर है।’

जम्मू कश्मीर दौरे पर भेजा टीएमसी प्रतिनिधिमंडल
ममता बनर्जी के जिस दूसरे बड़े फैसले की बात हुई, वह है TMC के पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल को जम्मू और कश्मीर के दौरे पर भेजना। यह दौरा पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर हो रहा है। इस दल में तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, सागरिका घोष, ममता ठाकुर और पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस भुनिया शामिल हैं। तृणमूल ने X पर एक पोस्ट किया और लिखा, ‘AITC चेयरपर्सन ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में, 5 सदस्यों का एक दल श्रीनगर, पुंछ और राजौरी जा रहा है। यह दल 21 से 23 मई तक वहां रहेगा। वे सीमा पार हमलों से प्रभावित लोगों के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त करेंगे। वे उन परिवारों के दुख को साझा करेंगे, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’ऑपरेशन सिंदूर की अगली ही रात 7-8 मई को पाकिस्तान की सेना ने LoC (लाइन ऑफ कंट्रोल) के पास के गांवों पर ताबड़तोड़ गोले दागे थे। इस हमले में 4 बच्चों और एक सैनिक समेत कम से कम 13 लोग मारे गए थे। 57 लोग घायल भी हुए थे।

‘कश्मीर जा रहे हैं, लेकिन मुर्शिदाबाद के हिंदुओं का क्या’
बीजेपी ने बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल के सदस्यों को जम्मू कश्मीर भेजने के ममता के फैसले पर कहा कि यह सब वोट बैंक की राजनीति के तहत हो रहा है। बंगाल क उत्तर 24 परगना में पार्टी नेता दिलीप घोष ANI से बोले, “पाकिस्तान के खिलाफ जैसा जनमत बना है देशभर में, टीएमसी ने देखा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो राजनीति करना मुश्किल है…केवल मुस्लिम वोट की तरफ देखते हुए इस तरह का स्टेप लेते हैं वो लोग।” उन्होंने ममता की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “आप कश्मीर में प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं कि कहां पाकिस्तान का शेल गिरा है…लेकिन मुर्शिदाबाद में जो हिंदुओं का नुकसान हुआ है, घर तोड़ा गया है, मंदिर तोड़ा गया है, दो-तीन हत्याएं हुई हैं, वहां टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल क्यों नहीं जाता है..।” इस बीच बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाया है कि इस हिंसा में TMC का हाथ है, क्योंकि इसका मास्टरमाइंड बताया जा रहा महबूब आलम TMC पार्षद है।

Latest articles

IND vs ENG: गंभीर-फोर्टिस विवाद: ओवल पिच पर हुई बहस की अंदरूनी रिपोर्ट, जानें क्या हुआ था

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के...

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...