14.2 C
London
Sunday, August 24, 2025
Homeग्लैमर'पीछे का कहां है', आरपार दिखने वाली ड्रेस पहनकर उर्वशी रौतेला ने...

‘पीछे का कहां है’, आरपार दिखने वाली ड्रेस पहनकर उर्वशी रौतेला ने मारा स्टाइल, तो देखते ही चिल्ला उठे ओरी

Published on

उर्वशी रौतेला अक्सर ट्रोल हो जाती हैं। कान्स में भी उनकी फटी हुई ड्रेस देखकर लोगों ने खूब मजाक बनाया। लेकिन फिर भी वो बिंदास हो कर कुछ भी सोशल मीडिया पर शेयर कर देती हैं। आज सुबह से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हसीना ओरी के ऊपर अपनी ड्रेस डालती दिख रही हैं। अब इसके बाद ओरी ने एक नया वीडियो शेयर कर दिया है। जिसमें हसीना का हमेशा की तरह ग्लैमरस अंदाज दिख रहा है और वो काफी रिवीलिंग अटायर में नजर आ रही हैं।

हसीना के लुक पर कोई गौर करता इतने में ही ओरी ऐसा रिएक्शन देते हैं कि लोग हैरान रह गए। दरअसल, ओरी को उर्वशी की ड्रेस का डिजाइन समझ नहीं आया, तो उन्होंने हसीना से सीधा सवाल पूछ डाला।

आखिर उर्वशी ने पहना क्या है?
वीडियो में उर्वशी शीर फैब्रिक से बनी ड्रेस पहनी दिख रही हैं, जो मैटेलिक ग्रे कलर की है। अटायर पर क्रिस्टल और स्पार्कलिंग स्टोन से जाल डिजाइन क्रिएट किया गया है। तभी उनकी ड्रेस देखने पर डायमंड जैसी लग रही है। साथ ही अटायर की फुल लेंथ और कट स्लीव डिजाइन भी देखते बन रहा है। जबकि काउल नेकलाइन उर्वशी के ग्लैमरस लुक को जानदार बनाती नजर आई।

ऐसे स्टाइलिश बना हसीना का लुक
उर्वशी का पूरा अटायर ट्रांसपेरेंट है, जिससे उनका फिगर जमकर हाइलाइट हो रहा है। साथ ही हाई स्लिट भी ऐड किया गया है, जिससे वो स्टाइलिश दिखीं। पर इससे भी ज्यादा गौर करने वाला था ड्रैस का बैक डिजाइन। हसीना की ड्रेस पीछे से बैकलेस है, जिससे उनकी पूरी कमर दिख रही है। और, इसी एलिमेंट को देखने के बाद ओरी वीडियो में उर्वशी से सवाल पूछते दिखे।

मेकअप भी नजर आया परफेक्ट
ड्रेस के साथ-साथ उर्वशी का मेकअप भी देखते बन रहा है। उन्होंने मोटा काजल और आईलाइनर लगाकर आंखों को सुंदर बनाया है। साथ ही पेंसिल से आइब्रो को भी फिनिशिंग जी है। जबकि उनकी स्किन बिल्कुल बेदाग दिख रहा है। जिसपर पिंक ब्लश लगाकर उन्होंने ब्यूटी एन्हांस की। और, ग्लॉसी लिप टिंट से हसीना ने लुक को कंप्लीट बनाया।

ओरी ने कही ये बात
ओरी वीडियो में खड़े दिखाई देते हैं और वो जैसे ही उर्वशी को देखते हैं, तो चिल्ला उठते हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं, ‘स्केयर मी’। ओरी इस बात को सुनते ही कहते हैं, ‘आई स्केयर यू, यू स्केयर मी, पीछे का कहां है।’ जिसके जवाब में उर्वशी अपनी कमर दिखाकर कहती हैं, ‘इट्स बैकलेस।’ दोनों सितारे फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का सीन रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं।कुछ ही मिनटों में ओरी और उर्वशी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर छा गया है। और, लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

Latest articles

भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध

भोपाल lभेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध,शनिवार को बी.एच.ई.एल. की सम्मानित थ्रिफ्ट सोसाइटी...

विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई,नव दायित्व की घोषणा की

बड़वाह से सचिन शर्मा विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा...

एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण केन्द्र बड़वाह मे सम्पन्न हुआ

बड़वाह से सचिन शर्मा एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण...

स्टार्ट अप उद्यमी महाकुंभ 2025

*गोविंदपुरा औधोगिक क्षेत्र में बने नवीन प्रदेश कार्यालय भवन का होगा लोकार्पण* *मप्र के मुख्यमंत्री...

More like this