19.8 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराजनीतिगजब है … 26/11 के हमलावर मारे गए, लेकिन पहलगाम के आतंकी...

गजब है … 26/11 के हमलावर मारे गए, लेकिन पहलगाम के आतंकी खुले घूम रहे, केंद्र और बीजेपी पर कांग्रेस का जोरदार हमला

Published on

नई दिल्ली

‘पहलगाम आतंकी हमला’ के एक महीने बाद भी किसी हमलावर के नहीं पकड़े जाने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 26/11 के हमले के बाद भारत को कई देशों का साथ मिला था। क्योंकि, हमला करने वाले मारे गए थे और एक पकड़ा गया था। लेकिन, पहलगाम में जो हमला हुआ, उसके बाद सरकार दूसरे देशों में अपने लोगों को भेज रही है और एक फाइल तैयार कर रही है। जबकि आतंकवादी अभी भी खुले घूम रहे हैं। जयराम रमेश ने BJP पर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि BJP राहुल गांधी की बुराई करने के बजाय पाकिस्तान और चीन पर ध्यान दे।

‘मोहम्मद अली जिन्ना को किसने अच्छा बताया था’
जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, ‘BJP को बताना चाहिए कि मोहम्मद अली जिन्ना को किसने अच्छा बताया था? जसवंत सिंह और एलके आडवाणी ने उनकी तारीफ की थी और उन्हें महान नेता कहा था। अटल बिहारी वाजपेयी लाहौर बस यात्रा पर गए थे और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवाज शरीफ के साथ खाना खाने लाहौर गए थे।’ उन्होंने यह भी याद दिलाया कि मोरारजी देसाई को पाकिस्तान का सबसे बड़ा सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ मिला था। रमेश ने कहा कि BJP को याद रखना चाहिए कि देसाई की सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री थे।

पहलगाम के आतंकी खुले घूम रहे हैं- कांग्रेस
सरकार पर हमला करते हुए रमेश ने पूछा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के आतंकवादियों को घटना के एक महीने बाद भी क्यों नहीं पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि 2008 में ‘मुंबई आतंकी हमला’ को करने वाले आतंकवादी मारे गए थे और एक को गिरफ्तार किया गया था। इसी वजह से भारत को दुनिया भर के देशों का समर्थन मिला था। रमेश ने कहा, ‘अभी की स्थिति देखिए, हम एक फाइल बना रहे हैं और दूसरे देशों में अपने लोगों को भेज रहे हैं, लेकिन आतंकवादी खुले घूम रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनसे पूछताछ की जानी चाहिए, यही असली मुद्दा है।’

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस-बीजेपी की सियासत
रमेश का यह बयान कांग्रेस और BJP के नेताओं के भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर दिए गए बयानों के बीच आया है। BJP ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘आज का मीर जाफर’ कहा है। वहीं, कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को ‘नए जमाने का जयचंद’ बताया है। दोनों पार्टियों ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर मीम्स भी पोस्ट किए हैं, जिसमें एक-दूसरे को देशद्रोही बताया गया है। कांग्रेस और राहुल गांधी ने जयशंकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पहले ही बता दिया था। उन्होंने यह भी पूछा कि मंत्री की ‘चेतावनी’ के कारण भारत के कितने विमान गिरे और पाकिस्तान में उनके शिविरों से कितने आतंकवादी भाग गए।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत ने 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। भारत ने पाकिस्तान की हरकतों का करारा जवाब दिया। 10 मई को दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी और लड़ाई रुक गई।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा राजनाथ सिंह ने

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा...

PM MODI MANN KI BAAT: PM मोदी की मन की बात ज्ञान भारतम मिशन और देश की उपलब्धियों पर की चर्चा

PM MODI MANN KI BAAT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो...

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया बिहार में ‘SIR’ प्रक्रिया पर विपक्ष चुप नहीं बैठेगा

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया: बिहार में 'SIR' प्रक्रिया पर विपक्ष चुप...