16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्यहैलो, हैलो हनुमान जी…पप्पू यादव ने किस हिंदू कथावाचक को कहा 'लफुआ',...

हैलो, हैलो हनुमान जी…पप्पू यादव ने किस हिंदू कथावाचक को कहा ‘लफुआ’, बताया कौन हैं असली संत

Published on

पूर्णिया:

अपने बड़बोलेपन के लिए विख्यात बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम लेकर उन्हें लफुआ कहकर संबोधित किया है। एक यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में बातचीत दौरान पप्पू यादव ने कहा कि आज कई लफुआ पैदा हो गए हैं।

एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा, ‘जो आदमी के जीने के लिए अच्छा हो, जो आदमी के जीने में सहायक हो, उसको इंटरनल खुशियां मिले, मुस्कुराने का अवसर मिले मैं वही बोलूंगा, वही करूंगा। मैं वर्तमान में जीता हूं। पास्ट (Past) जो चला गया। पास्ट बकवास है। फ्यूचर (भविष्य) जो आएगा वह भी बकवास है। हमको पता नहीं क्या होगा। प्रजेंट (वर्तमान) में जीओगे तो जी लो।’

उन्होंने आगे कहा, ‘ये अब्राहम लिंकन ने जो कहा Of the people, by the people, for the people (लोगों की, लोगों द्वारा, लोगों के लिए), तब भौतिक युग नहीं था। अब कोई आता है और कहता है, दो लाख रुपये के चलते मेरी मां को अस्पताल नहीं छोड़ रहा है। हमारा बेटा डेथ कर गया है, पांच लाख रुपये का बिल बकाया है, अस्पताल नहीं छोड़ रहा है। हमारे यहां आग लग गई है, हमारी बेटी की शादी है, मदद कर दो। हम क्या कहेंगे आप निश्चिंत रहिए आप जाइए भगवान आपकी मदद करेगा।’

पप्पू यादव ने आगे कहा, ‘ये धीरेंद्र टाइप के लफुआ के चलते हैलो, हैलो, हैलो, हैलो…हनुमान जी, हैलो, हैलो हनुमानजी, हां हनुमान जी सुने। ये सब लफुआ, हनुमान जी से ही बतिया रहा है। इन लोगों को रद्दी की टोकरी में फेंककर…ये कुकुरमुत्ते की तरह…इस 11 साल में एक लफुआ पैदा हुआ है, एक चोर चिल्लर पैदा हुआ है। संत हुआ करते थे आचार्य ओशो। संत कौन हुए कबीर, बुद्ध, नानक, गुरु गोविंद, बाल्मिकी, संत रविदास, मोहम्मद हजरत, ये थे संत।’

RSS के मुखपत्र के खिलाफ मुकदमा करने दी धमकी
हिन्दुओं के कथावाचकों के लिए इस तरह के शब्द प्रयोग करने पर सवाल उठाए जाने पर निर्दलीय सांसद ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के खिलाफ मुकदमा करने की बात कही है। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पप्पू यादव ने पॉडकास्ट में कही गई बातों का क्लिप शेयर करते हुए लिखा – ‘मैं RSS के इस मुख्यपत्र पर मुक़दमा करने जा रहा हूं, यह मेरा संदर्भ से काट फ़र्ज़ी वीडियो बनाकर पोस्ट किया! इसे न्याय और सत्य का पाठ कोर्ट में पढ़ाऊंगा,11 साल में फेक न्यूज़ का बाढ़ लाने वाली सरकार और उसके बाप संगठन को बताता हूं कि झूठ फरेब के कालनेमि का नाश कैसे होता है?’

बता दें कि इससे पहले भी पप्पू यादव कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को निशाने पर ले चुके हैं। प्रयागराज महाकुंभ में जाने पर मोझ प्राप्त होने वाले बयान को लेकर पप्पू यादव लोकसभा की कार्यवाही के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर भड़क चुके हैं। पप्पू यादव यहां तक कह चुके हैं कि ऐसे बाबाओं को जेल में होना चाहिए। पप्पू यादव का पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अब ताजा बयान ऐसे समय में आया है जब कथावचक मुजफ्फरपुर में एक दिन के लिए आए थे और यहां उनकी एक झलक पाने को लोगों जन सैलाब देखा गया।

Latest articles

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...