21.9 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeराजनीति'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान और आतंकवाद का रिश्ता पूरी दुनिया में एक्सपोज...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान और आतंकवाद का रिश्ता पूरी दुनिया में एक्सपोज हुआ: अमित शाह

Published on

नई दिल्ली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली में BSF के अलंकरण समारोह और रुस्तमजी स्मृति व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान और आतंकवाद का रिश्ता पूरी दुनिया में एक्सपोज हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, सेनाओं की अद्भुत मारक क्षमता और खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी से मिलकर बना है ऑपरेशन सिंदूर। ऑपरेशन सिंदूर में BSF और सेना ने अपने अप्रतिम शौर्य का उदाहरण दुनिया के सामने स्थापित किया। भारत के नागरिक और सैन्य संस्थानों पर किए हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह कर उन्हें हमारी मारक क्षमता का परिचय कराया।

जब तक बॉर्डर पर बीएसएफ है…
अमित शाह ने कहा की जब तक बॉर्डर पर BSF है, पाकिस्तानी सेना सीमा पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकती। 1971 के युद्ध में BSF की वीरता और योगदान को भारत कभी नहीं भूल सकता और इसे बांग्लादेश को भी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा की 1965 से 2025 तक की BSF की यात्रा यह बताती है कि विकट परिस्थितियों में अल्प संसाधनों के साथ शुरू हुआ यह संगठन आज दुनिया का सबसे बड़ा और गौरवमयी सीमा सुरक्षा बल बनकर हमारे सामने खड़ा है।

शाह ने जमकर की बीएसएफ की तारीफ
शाह ने कहा कि विषम परिस्थितियां, 45 डिग्री से अधिक या बहुत कम तापमान, घने जंगल, दुर्गम पहाड़ और समुद्र के किनारे BSF के प्रहरियों ने जो देशभक्ति और निष्ठा दिखाई है । उसी से BSF को फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस का सम्मान मिला है। गृह मंत्री ने के एफ रुस्तमजी के योगदान को याद करते हुए कहा कि 1965 के युद्ध के बाद एक ऐसे बल की जरूरत महसूस की गई जो शांतिकाल में भी सीमा की सुरक्षा कर सके और उससे BSF का विचार जन्मा और रुस्तमजी बल के पहले महानिदेशक बने।

‘इस बार भारतीय सेनाओं ने एयर स्ट्राइक की’
शाह ने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और उसके बाद पहला सबसे बड़ा आतंकी हमला उरी में हमारे जवानों पर हुआ। तब हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर पहली बार आतंकियों के ठिकानों में घुसकर आतंकवादियों को जवाब देने का काम किया। उन्होंने कहा कि हम मानते थे कि भारत के इस जवाब से शायद अब सब कुछ रुक जाएगा लेकिन नहीं रूका और पुलवामा में हमारे जवानों पर फिर आतंकी हमला हुआ। इस बार भारतीय सेनाओं ने एयर स्ट्राइक कर कठोर जवाब देते हुए एक बार फिर आतंकी अड्डों को उड़ा दिया।

पहलगाम में तो इंतेहा ही हो गई…
गृह मंत्री ने कहा कि इसके बाद पहलगाम में तो इंतेहा ही हो गई जब निर्दोष यात्रियों को धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने निर्ममतापूर्वक मारने का काम पाक-प्रेरित आतंकियों ने किया। उन्होंने कहा कि उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि इस आतंकी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा और ऑपरेशन सिंदूर इसका उचित जवाब है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया हमारी सशस्त्र सेनाओं की वीरता और मारक क्षमता की प्रशंसा कर रही है।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर क्या कहा
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में BSF के मोहम्मद इम्तियाज अहमद और दीपक चिंगाखम ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। गृह मंत्री ने कहा कि BSF भारत की 15 हजार किलोमीटर से अधिक लंबी और सबसे कठिन सीमा की सुरक्षा करता है। उन्होंने कहा कि BSF ने विगत 5 साल में कई तकनीकी समाधान ढूंढने का प्रयास किया है। जहां बाड़ नहीं लग सकती वहां सीमा की सुरक्षा तकनीक के माध्यम से करने के लिए दुनियाभर के सॉल्यूशन्स को प्रयोगात्मक रूप से BSF ने ज़मीन पर उतारने का प्रयास किया है।

शाह ने कहा कि BSF के जवानों ने भी इन-हाउस कई सॉल्यूशंस तैयार किए हैं और भौगोलिक विषमता वाली सीमाओं की सुरक्षा के लिए BSF द्वारा ढूंढे गए ये तकनीकी समाधान आने वाले दिनों में देश को सुरक्षित रखने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में BSF और सेना ने अपने अप्रतिम शौर्य का उदाहरण दुनिया के सामने स्थापित किया।

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस के लिए चयन

भेल भोपाल।कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस...

भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक  

भोपाल।भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक,भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स...

कृषि फूड आधारित उद्योग लगाने पर उद्यमियों को 5 हजार प्रति कर्मी 10 साल तक देंगे— मोहन यादव

भोपाल।— लघु उद्योग भारती के स्टार्टअप उद्यमी महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री ने की घोषणा—...

More like this

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा...

संसद में हंगामा: सरकार ने 130वाँ संविधान संशोधन सहित तीन अहम बिल पेश किए, विपक्ष का विरोध

नई दिल्ली।संसद में हंगामा: सरकार ने 130वाँ संविधान संशोधन सहित तीन अहम बिल...

NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक

NDA: भारत में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रीय...