23.7 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeभोपाल'देश की एकता, अखंडता पर सवाल उठाने की आदत': राहुल ने किया...

‘देश की एकता, अखंडता पर सवाल उठाने की आदत’: राहुल ने किया केंद्र पर हमला, तो सिंधिया ने किया पलटवार

Published on

ग्वालियर

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत की एकता और अखंडता पर सवाल उठाने की आदत हो गई है। सिंधिया ने यह बात तब कही जब उनसे विदेश मंत्री एस जयशंकर से राहुल गांधी द्वारा पूछे गए तीन सवालों के बारे में पूछा गया। सिंधिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी को देश की एकता, अखंडता और सम्मान पर सवाल उठाने की आदत है। खासकर तब, जब 140 करोड़ भारतीय एकजुट खड़े हैं और कुछ लोग भारत की संप्रभुता और एकता पर सवाल उठा रहे हैं।’

‘आतंकवादियों, दुश्मनों से सामना के समय भी?’
केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जयशंकर से सवाल पूछने के समय को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ऐसे गंभीर समय में इस तरह के सवाल उठाना सही नहीं है। सिंधिया ने कहा, ‘आतंकवादियों और दुश्मनों का सामना करते समय भी? ऐसे गंभीर समय में ऐसे सवाल उठाना- यह कैसी विचारधारा है? इसे न तो आप समझ सकते हैं और न ही हम।’ सिंधिया पहले कांग्रेस में थे, लेकिन 2018 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। वे पहले राहुल गांधी के बहुत करीबी माने जाते थे।

भारत की विदेश नीति पूरी तरह से फेल-राहुल
राहुल गांधी ने शुक्रवार को एस जयशंकर पर हमला करते हुए कहा था कि भारत की विदेश नीति ‘पूरी तरह से फेल’ हो गई है। उन्होंने कांग्रेस के एक पोस्ट को टैग किया था। उस पोस्ट में जयशंकर का एक वीडियो था। वीडियो में जयशंकर डच ब्रॉडकास्टर NOS को एक इंटरव्यू दे रहे थे। वे पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष पर सवालों के जवाब दे रहे थे।

राहुल के निशाने पर बने हुए विदेश मंत्री जयशंकर
राहुल गांधी ने जयशंकर से X पर तीन सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा, ‘क्या JJ (जयशंकर) बताएंगे- भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा जा रहा है? पाकिस्तान की निंदा करने में किसी भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘मध्यस्थता’ करने के लिए किससे पूछा था?’एक तरफ कांग्रेस यह दावा करती रही है कि वह पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर में भी पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ी है, लेकिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसपर सवाल उठाने की बार-बार कोशिश की है। जिस मसले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारतीय सेना आधिकारिक रूप से बयान दे चुके हैं, कांग्रेस के इन नेताओं की ओर से उसपर भी प्रश्नचिन्ह लगाया जा रहा है।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...

हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के साथ जाने की सुविधा

भोपाल।हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के...