28.7 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeभोपालकरे कोई भरे कोई - मंदसौर में नेता का हाईवे पर 'डर्टी...

करे कोई भरे कोई – मंदसौर में नेता का हाईवे पर ‘डर्टी कांड’, NHAI ने तीन कर्मचारियों को हटाया, ब्लैकमेल करने का आरोप

Published on

मंदसौर

मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ के अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद कार्रवाई जारी है। NHAI ने वीडियो वायरल करने के आरोप में तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। एसपी ने कंट्रोल रूम के मैनेजर को नोटिस भेजा है। आरोप है कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों ने बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। जब 8 दिनों तक बात नहीं बनी, तो उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपी की कार जब्त कर ली है और अब महिला की पहचान करने में जुटी है। इस घटना के बाद धाकड़ को युवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री पद से भी हटा दिया गया है।

खूब वायरल हुआ था वीडियो
मंदसौर जिले के बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे थे। यह वीडियो दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर 13 मई 2025 की रात करीब 8 बजे का बताया जा रहा है। वीडियो में कार क्रमांक एमपी 14 सीसी 4782 में से एक महिला और मनोहर लाल धाकड़ आपत्तिजनक स्थिति में उतरते हुए और सड़क पर अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो के आने के बाद हड़कंप मच गया
वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। पुलिस ने खुद ही इस मामले पर ध्यान दिया और मनोहर लाल धाकड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। भानपुरा थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 285, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

पार्टी ने पद से हटाया
इस घटना के बाद, धाकड़ महासभा ने मनोहर लाल को युवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री पद से हटा दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन धाकड़ ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मनोहरलाल धाकड़ ग्राम बनी जिला मंदसौर, महोदय, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको युवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री पद से कार्यमुक्त किया जाता है।

बीजेपी ने कहा कि पार्टी के सदस्य नहीं
हालांकि मनोहर लाल धाकड़ को बीजेपी नेता बताया जा रहा है, लेकिन बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि वे पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से सदस्यता ली थी। भारतीय जनता पार्टी ने मनोहर लाल से किनारा करते हुए कहा कि वे किसी भी आधिकारिक पद पर नहीं हैं। वहीं, मनोहर लाल धाकड़ की पत्नी ग्राम बनी क्षेत्र से जिला पंचायत की सदस्य हैं।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...