28.7 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeभोपालभोपाल में बीजेपी का महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,...

भोपाल में बीजेपी का महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 1000 महिलाओं के हाथ में होगी कमान

Published on

भोपाल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अब तक के सबसे भव्य और विशाल महिला आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। 31 मई को जहां 1 लाख महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी के साथ संवाद करने आ रही हैं, वहीं इस आयोजन को लेकर भाजपा तैयारियां भव्य करने के लिए जुट गई है। भाजपा कार्यालय में हुई एक बैठक में मोदी के आगमन की तैयारियों के लिए जिला महिला मोर्चा की बैठक हुई।

1000 महिला कार्यकर्ताओं के हाथ में होगी कमान
इस बैठक में तय हुआ है कि महिला महासम्मेलन की तैयारियों की कमान बीजेपी की 1000 महिला कार्यकर्ता संभालेंगी। बैठक में तय हुआ है कि 27 मई को प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली बैठक में सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं को टोली दायित्व सौंपा जाएगा। आपको बता दें कि भोपाल कार्यालय में 31 मंडलों की बैठक हुई, जिसमें महिलाएं शामिल हुईं।इन महिला कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के भोपाल आने के बाद रिसीव करने, मंच पर स्वागत करने समेत अन्य जिम्मेदारी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मीडिया कवरेज की व्यवस्था भी महिलाओं के हाथ रहेगी।

अहिल्याबाई होलकर 300वीं जयंती
गौरतलब है कि भेल जंबूरी मैदान में 31 मई को महिला महासम्मेलन राजधानी में आयोजित किया जा रहा है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से एक लाख महिलाएं आएंगी। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

31 मंडलों से दो-दो प्रतिनिधियों को बुलाया गया
अब भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी अगले तीन दिन में कमेटी बनाएगी और इन्हीं कमेटियों की जिम्मेदार महिला कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। महासम्मेलन की व्यवस्थाओं को लेकर आज प्रदेश कार्यालय में भोपाल जिले की महिला मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में आयोजन संबंधी टोली बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सभी 31 मंडलों से दो-दो महिला प्रतिनिधियों को बुलाया गया था। यहां तय हुआ है कि 27 मई की शाम पार्टी की 1000 महिला कार्यकर्ताओं की बैठक होगी, जिसमें दायित्व सौंपे जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए पार्टी ने भोपाल की महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपने के लिए हर मंडल से 20 नाम तय किए हैं। इसमें से दो महिला कार्यकर्ताओं को आज बैठक में बुलाया गया था।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...