28.7 C
London
Wednesday, July 2, 2025
HomeभोपालMP : पटवारी बेटे को बचाने के लिए पिता चबा गए रिश्वत...

MP : पटवारी बेटे को बचाने के लिए पिता चबा गए रिश्वत के रुपए, लोकायुक्त ने अब दोनों को लपेटा

Published on

छतरपुर:

सागर लोकायुक्त की टीम ने नौगांव के नैगुंवा गांव में पदस्थ पटवारी पंकज दुबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई सोमवार सुबह 10 बजे हुई। किसान दयाराम राजपूत ने शिकायत की थी कि पटवारी ने सीमांकन के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसान ने 5 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिए थे। जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए, लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। लोकायुक्त को देखते ही पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने रिश्वत की रकम को चबा लिया। टीम ने पटवारी और उसके पिता दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग
नैगुंवा गांव के किसान दयाराम राजपूत ने नौगांव तहसील क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सीमांकन के बदले पटवारी पंकज दुबे ने उनसे रिश्वत मांगी थी। इसी शिकायत पर सागर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई सोमवार को की गई।

पिता चबा गए रिश्वत की राशि
कार्रवाई के दौरान एक अजीब घटना हुई। पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने रिश्वत के 5 हजार रुपये निगल लिए। इससे सबूत मिटाने का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे नौगांव में हड़कंप मच गया। पटवारी के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

लोकायुक्त की जांच में सही निकला मामला
लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जांच की। उन्होंने योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। सोमवार सुबह जैसे ही किसान ने रिश्वत की रकम पटवारी को दी, लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। उसी समय पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने हड़बड़ाहट में वह रकम निगल ली। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

झूमाझटकी भी की
पटवारी के परिवार वालों ने लोकायुक्त टीम के साथ झूमाझटकी भी की। उन्होंने कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ती देख नगर निरीक्षक सतीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में किया।

गिरफ्तार कर थाने ले गई
लोकायुक्त टीम ने नौगांव पुलिस की मदद से पटवारी के पिता देवीदीन दुबे को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा। टीम ने पटवारी पंकज दुबे को गिरफ्तार कर लिया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए नौगांव पुलिस थाना परिसर ले जाया गया।

दोनों के बयान दर्ज
लोकायुक्त टीम ने बंद कमरे में पहले पटवारी और फिर शिकायतकर्ता किसान के बयान दर्ज किए। इसके बाद पटवारी पंकज दुबे के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया। उन पर रिश्वत लेने का आरोप है। लोकायुक्त पुलिस ने साक्ष्य मिटाने के आरोप में पटवारी के पिता देवी दीन दुबे को भी आरोपी बनाया है।

लोकायुक्त इंस्पेक्टर केपीएस वैन ने बताया कि हमें किसान दयाराम राजपूत द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी कि पटवारी पंकज दुबे ने सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग की है। शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसके बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई। जैसे ही पटवारी को राशि सौंपी गई, हमने उसे पकड़ा। इसी दौरान उसके पिता ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से पांच हजार रुपये निगल लिए। मौके से डीवीआर और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...