13.6 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeभोपालव्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और चेहरे पर नकाब… गिरफ्तारी के बाद भी...

व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और चेहरे पर नकाब… गिरफ्तारी के बाद भी ‘अकड़’ में मनोहर लाल धाकड़, इलाके में है धाक

Published on

मंदसौर

हाईवे पर संबंध बनाने वाले नेता मनोहर लाल धाकड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मंदसौर जिले के भानपुर में रहता है। बताया जाता है कि स्थानीय स्तर पर मनोहर लाल धाकड़ अलग जलवा है। लोग इसके पास फरियाद लेकर आते हैं। धाकड़ की पत्नी जिला पंचायत की सदस्य है। मनोहर को उसका भी फायदा मिलता था। हालांकि पत्नी मनोहर लाल की वजह से ही जिला पंचायत की सदस्य बनी थी। गिरफ्तारी के दौरान भी मनोहर लाल बिल्कुल फिट दिखा है। वह फॉर्मल ड्रेस में है।

फॉर्मल गेटअप में गिरफ्तारी
मनोहर लाल धाकड़ भानपुरा इलाके में रहता है। स्थानीय स्तर पर उसकी अच्छी खासी धाक है। बताया जाता है कि उसके प्रदेश स्तर के कई नेताओं से अच्छे संबंध हैं। डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा की साथ उसकी तस्वीर भी सामने आई है। गिरफ्तारी के बाद वह फॉर्मल ड्रेस में दिखा है। व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए है। साथ ही चेहरे पर काला नकाब था। लेकिन कांड मनोहर लाल की चाल बता रहा था कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। गिरफ्तारी से पहले वह अच्छे तरीके से तैयार हुआ है। इसके बाद पुलिस अपने साथ लाई है।

बीजेपी ने किया किनारा
वहीं, बीजेपी ने मनोहर लाल धाकड़ से किनारा कर लिया है। पार्टी ने कहा कि वह प्राथमिक सदस्य भी नहीं है। डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ मनोहर लाल धाकड़ गले में बीजेपी का पट्टा डाले हुए है। साथ में उसकी पत्नी भी खड़ी है।

नेताओं के साथ तस्वीर दिखाकर बनाता है माहौल
बताया जाता है कि क्षेत्र में आने वाले बड़े नेताओं के साथ तस्वीर लेकर वह माहौल बनाता था। बड़े नेताओं के साथ तस्वीर देखकर लोग इसके झांसे में आ जाते थे। पत्नी भी जिला पंचायत की सदस्य है। वहीं, जिस महिला के साथ मनोहर लाल धाकड़ संबंध बना रहा है, वह महिला भी मदद के लिए ही इसके चंगुल में फंसी थी। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।

पूछताछ में होंगे कई खुलासे
मंदसौर एसपी ने कहा है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही महिला की भी तलाश हो रही है। आरोपी से पूछताछ की जाएगी। इस दौरान अन्य जानकारी सामने आएगी।

मांगी माफी
इसके साथ ही उसने पुलिस के सामने अब माफी मांगी है। उसने कहा है कि गलती हो गई, मुझे माफ कर दो। हालांकि उसका बॉडी लैंग्वेज बता रहा है कि अकड़ अभी कम नहीं है। वह चौड़ा होकर ही चल रहा है।

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण

भोपालभारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण,भारतीय स्टेट बैंक शाहपुरा शाखा ने...

Kachra Cafe Bhopal:भोपाल में खुलेंगे तीन कचरा कैफ़े कूड़ा लाओ नाश्ता-खाना ले जाओ

Kachra Cafe Bhopal: भोपाल वासियों को जल्द ही अपने घरेलू कचरे को बेचने और...