10.1 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयलापता भारतीय नागरिकों की खोज के लिए जांच शुरू, ईरान ने अवैध...

लापता भारतीय नागरिकों की खोज के लिए जांच शुरू, ईरान ने अवैध ट्रैवल एजेंटों के झांसे में न फंसने की दी सलाह

Published on

तेहरान/नई दिल्ली:

ईरान में लापता हुए तीन भारतीयों को लेकर भारत में ईरानी राजदूत ने चेतावनी जारी करते हुए भारत के लोगों को एजेट्स के बहकावे में आने से बचने की सलाह दी है। ईरान में भारतीय दूतावास ने बुधवार को कहा था कि “ईरान में तीन भारतीय लापता हो गए हैं और उसने ईरानी अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को “दृढ़ता से” उठाया है।” जिसके बाद ईरानी दूतावास ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “भारतीय नागरिकों को दृढ़ता से सलाह दी जाती है कि वे अनधिकृत व्यक्तियों या अवैध भारतीय एजेंसियों द्वारा अन्य देशों की यात्रा की पेशकश के वादों से धोखा न खाएं।”

ईरानी दूतावास ने आगे कहा कि “तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने से संबंधित मामले की जांच इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के कांसुलर मामलों के विभाग द्वारा संबंधित न्यायिक अधिकारियों के साथ कॉर्डिनेशन करके की जा रही है। तेहरान में भारतीय गणराज्य के दूतावास को भी कांसुलर मामलों के विभाग के साथ समन्वय करके इस्लामी गणतंत्र ईरान की न्यायिक प्रणाली के भीतर की कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है।”

ईरानी दूतावास ने क्यों जारी की चेतावनी?
हालांकि दूतावास ने लापता भारतीयों की पहचान नहीं बताई, लेकिन NDTV की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पंजाब के संगरूर के हुशनप्रीत सिंह, पंजाब के एसबीएस नगर के जसपाल सिंह और पंजाब के होशियारपुर के अमृतपाल सिंह हैं तेहरान में लापता हो गये हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वे 1 मई को ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचने के तुरंत बाद लापता हो गए। इसके अलावा, इंडिया टुडे की रिपोर्ट में हुशनप्रीत की मां के हवाले से बताया गया है कि उनके बेटे का ईरान में अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एजेंटों ने उसे धोखा दिया और उसे वर्क परमिट पर ऑस्ट्रेलिया ले जाने का वादा करके ईरान लेकर चले गये।

मां के मुताबिक, जब हुशनप्रीत ईरान पहुंचा तो उसे अगवा कर लिया गया। एजेंट ने बताया कि वह वहां अस्थायी तौर पर रुका हुआ था। रिपोर्ट में मां के हवाले से बताया गया है कि अपहरणकर्ताओं ने तीनों लोगों की तस्वीरें और वीडियो भेजे हैं, जिनमें उनके हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं और शरीर पर मारपीट के निशान हैं। उन्होंने आगे बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनकी रिहाई के लिए फिरौती की मांग की है। आशंका जताई जा रही है कि ईरान में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि हम इसकी पुष्टि करने में असमर्थ हैं। इसके अलावा ईरान के राजदूत डॉ. इराज इलाही ने लापता 3 भारतीयों के मामले पर WION News से कहा है कि ‘हम उन्हें वापस भेजने की कोशिश करेंगे..कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं।’

Latest articles

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध व्यापार में पकड़ा गया सरकारी चावल

भोपाल।राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आटा चक्की से...

भोपाल में चाकूबाजी की आधा दर्जन घटनाएं

भोपाल।राजधानी में अब छोटी-छोटी बातों और विवादों को लेकर चाकूबाजी, तलवार और चाकू चलने...

राजधानी में दुष्कर्म के दो मामले दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल।राजधानी में 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...