9.7 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीय'आपने जिस मिसाइल का जिक्र किया है…' भारत का आया नाम तो...

‘आपने जिस मिसाइल का जिक्र किया है…’ भारत का आया नाम तो चीन ने साधी चुप्पी, पाकिस्तान की गजब बेइज्जती

Published on

बीजिंग:

चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सैन्य झड़पों के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए चीनी हथियारों की क्षमता पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की है। इस झड़प में चीन की बनी PL-15E मिसाइल भी शामिल थी, जो कि एक आधुनिक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। चीनी रक्षा मंत्रालय ने इस मुद्दे पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है और दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। चीन और पाकिस्तान के बीच गहरे सैन्य संबंध हैं और चीन, पाकिस्तान को हथियारों का एक बड़ा आपूर्तिकर्ता है।

चीन ने हथियारों के सवाल पर क्या कहा
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर कर्नल झांग शियाओगांग ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि “जिस मिसाइल का आपने जिक्र किया है, वह एक निर्यात उपकरण है और इसे देश और विदेश में कई रक्षा प्रदर्शनियों में दिखाया गया है।” इसका मतलब है कि चीन उस मिसाइल को बेचने के लिए बनाता है और दिखाता है। चीन के इस बयान को पाकिस्तान के लिए झटका बताया जा रहा है, जो चीनी हथियारों की तारीफ करते थक नहीं रहा है।

भारत-पाकिस्तान में शांति की अपील की
उन्होंने आगे कहा, “भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें अलग नहीं किया जा सकता. हम उम्मीद करते हैं कि दोनों पक्ष शांत और संयमित रहेंगे और ऐसे कार्यों से बचेंगे जो तनाव बढ़ा सकते हैं.” उन्होंने क्षेत्रीय शांति को बढ़ावा देने की चीन की बात दोहराई और स्थायी युद्धविराम प्राप्त करने में “रचनात्मक भूमिका” निभाने की तत्परता व्यक्त की. मतलब चीन चाहता है कि दोनों देशों में शांति बनी रहे और वो इसके लिए मदद करने को तैयार है.

पाकिस्तान ने चीनी हथियारों का किया था इस्तेमाल
ये टिप्पणियां भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद आई हैं। भारत ने 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। ये हमले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में थे, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को जवाबी हमले करने की कोशिश की। इस दौरान चीनी हथियारों के कुछ अवशेष मिले, जिससे उनकी क्षमता पर सवाल उठने लगे। मतलब कुछ हथियार ठीक से काम नहीं कर पाए।

चीनी मीडिया ने दिखाई थी दिलचस्पी
हालांकि चीन सरकार ने इन खबरों पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन सरकारी मीडिया ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुई झड़प में काफी दिलचस्पी दिखाई है। इससे पता चलता है कि चीन और पाकिस्तान के बीच कितने गहरे सैन्य संबंध हैं।

मजबूत हैं चीन-पाकिस्तान रक्षा संबंध
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, 2020 से 2024 के बीच पाकिस्तान ने जितने भी हथियार आयात किए, उनमें से 81 प्रतिशत चीन से आए थे। इनमें आधुनिक लड़ाकू विमान, नौसैनिक जहाज, पनडुब्बियां और मिसाइल सिस्टम शामिल हैं। चीन और पाकिस्तान मिलकर JF-17 लड़ाकू विमान भी बनाते हैं, जो पाकिस्तान की वायु सेना की रीढ़ है। JF-17 एक तरह से पाकिस्तान की वायु सेना का सबसे महत्वपूर्ण विमान है।

Latest articles

Babar Azam T20 World Cup 2026 Out? बाबर आज़म ने अपने ही पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी! क्या वर्ल्ड कप से कटेगा पत्ता?

T20 World Cup 2026: पाकिस्तानी क्रिकेट के 'पोस्टर बॉय' कहे जाने वाले बाबर आज़म...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...