9.7 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयअमेरिका के साथ कर लो परमाणु डील नहीं तो… सऊदी अरब ने...

अमेरिका के साथ कर लो परमाणु डील नहीं तो… सऊदी अरब ने ईरानी सुप्रीम लीडर को क्‍यों दी चेतावनी, खाड़ी में क्‍या होने जा रहा?

Published on

रियाद

सऊदी अरब के रक्षा मंत्री ने पिछले महीने ईरान के दौरे पर ईरानी अधिकारियों और शीर्ष नेताओं को बहुत कड़ी चेतावनी दी थी। सऊदी रक्षा मंत्री ने ईरान से साफ कह दिया था कि या तो ईरान डोनाल्‍ड ट्रंप के परमाणु समझौते पर बातचीत के प्रस्‍ताव को गंभीरता के साथ स्‍वीकार कर ले नहीं तो इजरायल के हमले का गंभीर खतरा रहेगा। सऊदी ने कहा कि ईरान ऐसा करके इजरायल के साथ युद्ध से बच सकता है। खाड़ी देशों में एक बार फिर से अस्थिरता के खतरे को देखते हुए सऊदी अरब के 89 वर्षीय राजा सलमान बिन अब्‍दुल अजीज ने अपने बेटे और रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान को तेहरान भेजा था।

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी प्रिंस खालिद ने ईरान के सर्वोच्‍च नेता अयातुल्‍ला अली खामेनेई से मुलाकात की थी और उन्‍हें यह चेतावनी दी थी। खाड़ी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। ये सूत्र 17 अप्रैल को हुई इस बैठक में मौजूद थे। इसमें ईरान के राष्‍ट्रपति मसूद पेजेश्‍किआन, सेना प्रमुख और विदेश मंत्री भी मौजूद थे। अब तक सऊदी अरब की इस चेतावनी के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। इससे पहले प्रिंस खालिद अमेरिका में सऊदी अरब के राजदूत भी रह चुके हैं। उन्‍होंने ईरानी नेताओं को चेतावनी दी कि ट्रंप के अंदर बातचीत को लेकर बहुत कम सब्र है।

सऊदी शाही परिवार का ईरान को सीधा संदेश
सऊदी प्रिंस ने कहा कि ट्रंप की टीम चाहती है कि परमाणु डील पर फैसला जल्‍द से जल्‍द हो जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कूटनीति के लिए रास्‍ता बहुत जल्‍द ही बंद हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इजरायल के हमले का सामना करने के मुकाबले अमेरिका के साथ डील करना बेहतर व‍िकल्‍प होगा। उन्‍होंने कह कि यह इलाका पहले ही गाजा युद्ध की आग से झुलस रहा है। एक और तनाव को यह झेल नहीं सकता है। सऊदी शाही परिवार के किसी सदस्‍य की करीब 2 दशक बाद यह पहली ईरान यात्रा थी। सुन्‍नी सऊदी और शिया ईरान दोनों ही लंबे समय से एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे हैं। हालांकि अब दोनों के रिश्‍तों में गर्मजोशी आई है।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से ईरान पर हमला रोकने को कहा है ताकि अमेरिकी प्रशासन को तेहरान के साथ नए परमाणु समझौते पर आगे बढ़ने के लिए और समय मिल सके। ट्रंप ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि अभी ऐसा करना अनुचित होगा क्योंकि हम समाधान के बहुत करीब हैं।’ बुधवार को ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने कहा कि ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच बातचीत पर अभी भी कोई फैसला नहीं हुआ है।

Latest articles

Babar Azam T20 World Cup 2026 Out? बाबर आज़म ने अपने ही पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी! क्या वर्ल्ड कप से कटेगा पत्ता?

T20 World Cup 2026: पाकिस्तानी क्रिकेट के 'पोस्टर बॉय' कहे जाने वाले बाबर आज़म...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...