30.8 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeधर्ममुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया नासिक कुंभ के अमृत स्नान की तारीखों...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया नासिक कुंभ के अमृत स्नान की तारीखों का ऐलान कब होगा शुरू

Published on

Mahakumbh 2027: नासिक में 2027 में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियां अब ज़ोर पकड़ चुकी हैं। रविवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद नासिक पहुँचे और तैयारियों का व्यक्तिगत रूप से जायजा लिया। इसी के साथ एक अहम बैठक भी हुई, जिसमें 13 अखाड़ों के प्रमुख प्रतिनिधि, साधु-संत, राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

गोदावरी की सफाई सबसे बड़ा एजेंडा सिर्फ शुद्ध पानी बहेगा गंदा नहीं

बैठक में सबसे पहली चिंता गोदावरी नदी की शुद्धता को लेकर थी। उप मुख्यमंत्री ने साफ किया कि गोदावरी नदी की पवित्रता बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए एक ठोस कार्ययोजना बनाई गई है। नदी में गंदा पानी न जाए, इसके लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की व्यवस्था की जा रही है। विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि नदी में केवल शुद्ध जल ही प्रवाहित हो। नदी में बहने वाला पानी 100% शुद्ध और स्नान के लिए उपयुक्त होगा।

श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था

उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अखाड़ों और श्रद्धालुओं की सभी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। पीने का पानी, शौचालय, स्वास्थ्य देखभाल, आवास और परिवहन जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा मिले, इसके लिए विशेष घाटों का निर्माण किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ 2027 एक लंबे समय तक चलने वाला मेला होगा, स्नान के कई शुभ मुहूर्त तय किए गए हैं और इससे श्रद्धालुओं को समय बांटकर आने में मदद मिलेगी और भीड़ नियंत्रण आसान होगा।

प्रयागराज मॉडल का अध्ययन पर नासिक के सामने जगह की चुनौती

नासिक कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सरकार प्रयागराज कुंभ मॉडल का गहन अध्ययन कर रही है। लेकिन एक बड़ी चुनौती भी है – प्रयागराज में गंगा किनारे विशाल मैदान उपलब्ध हैं, जबकि नासिक और त्र्यंबकेश्वर में जगह सीमित है। इसे देखते हुए, सरकार ने फैसला किया है कि मल्टी-लेवल लॉजिस्टिक्स प्लानिंग की जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी, मोबाइल अस्पताल, मोबाइल शौचालय और बस शटल प्रणाली पर काम किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि कुंभ मेले के लिए 4000 से 4500 करोड़ रुपये की लागत से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम शुरू किया जाएगा, टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा, 2000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रोजेक्ट्स की भी योजना बनाई जा रही है।

अमृत स्नान की तारीखें भी हुईं घोषित

इस अहम बैठक के साथ ही, नासिक और त्र्यंबकेश्वर में अमृत स्नान की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है, जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी योजना बनाने में मदद मिलेगी।

नासिक कुंभ अमृत स्नान कब है

  • 31 अक्टूबर 2026 – कुंभ पर्व का ध्वजारोहण के साथ आरंभ
  • पहला अमृत स्नान – 2 अगस्त 2027
  • दूसरा अमृत स्नान – 31 अगस्त 2027
  • तीसरा अमृत स्नान – 11 सितंबर 2027

त्र्यंबकेश्वर कुंभ अमृत स्नान कब है

  • 31 अक्टूबर 2026 – कुंभ पर्व का ध्वजारोहण के साथ आरंभ
  • पहला अमृत स्नान – 2 अगस्त 2027
  • दूसरा अमृत स्नान – 31 अगस्त 2027
  • तीसरा अमृत स्नान – 12 सितंबर 2027

यह भी पढ़िए: Virat Kohali पब-रेस्टोरेंट One 8 Commune पर केस जानिए किस चीज से जुड़ा है मामला

अस्वीकरण (Disclaimer)यह जानकारी 2027 में होने वाले नासिक कुंभ मेले की तैयारियों और उससे संबंधित सरकारी बैठकों पर आधारित है। कृपया ध्यान दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री वर्तमान में एकनाथ शिंदे हैं और देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री हैं। सभी परियोजनाएं और योजनाएं अभी विकास के अधीन हैं और सरकारी निर्णयों और ज़मीनी हकीकत के अनुसार इनमें बदलाव संभव है। सबसे सटीक और नवीनतम जानकारी के लिए, महाराष्ट्र सरकार के आधिकारिक बयानों और स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Mangal Gochar 2025:इन 3 राशियों की चमकेगी क़िस्मत धन करियर और सेहत में होगा ज़बरदस्त सुधार

Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल ने आज 30 जून 2025 को रात...

Aaj Ka Rashifal:29 जून 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा

Aaj Ka Rashifal:आज 29 जून 2025, शनिवार का दिन ग्रहों और नक्षत्रों की चाल...

RATH YATRA 2025 2ND DAY UPDATES: दूसरा दिन, फिर चला आस्था का सैलाब

RATH YATRA 2025 2ND DAY UPDATE: पुरी, ओडिशा में महाप्रभु जगन्नाथ महोत्सव रथ यात्रा...