Virat Kohali: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली का बेंगलुरु स्थित रेस्टोरेंट और पब ‘वन 8 कम्यून’ (One 8 Commune) एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार, क्यूबोन पार्क पुलिस ने COTPA एक्ट (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003) के सेक्शन 4 और 21 के उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए ‘वन 8 कम्यून’ के खिलाफ कथित तौर पर मामला दर्ज किया है। ये मामला सिगरेट और तंबाकू उत्पादों के नियमों के उल्लंघन से संबंधित बताया जा रहा है।
मामला क्यों दर्ज किया गया
कथित तौर पर, ये मामला रेस्टोरेंट में बने स्मोकिंग ज़ोन से जुड़ा है। क्यूबोन पार्क पुलिस स्टेशन से ‘वन 8 कम्यून’ रेस्टोरेंट की दूरी सिर्फ 200 मीटर बताई गई है। पुलिस ने रेस्टोरेंट का अचानक निरीक्षण कर तुरंत मामले का संज्ञान लिया और संवेदनशीलता दिखाते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ उचित स्मोकिंग सुविधाएं उपलब्ध न कराने के लिए कथित तौर पर मामला दर्ज किया है।
COTPA एक्ट के सेक्शन 4 और 21 क्या हैं
COTPA एक्ट का सेक्शन 4 सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाता है। वहीं, सेक्शन 21 इस कानून के उल्लंघन पर सज़ा और जुर्माना लगाने का प्रावधान करता है। सेक्शन 4 के तहत, स्कूल, रेस्टोरेंट या अन्य शैक्षणिक संस्थानों जैसे सार्वजनिक स्थानों के एंट्री गेट पर ‘नो स्मोकिंग’ बोर्ड लगाना अनिवार्य होता है। अगर सेक्शन 4 के नियमों का पालन नहीं किया जाता है, तो सेक्शन 21 के तहत सज़ा और जुर्माने का प्रावधान है। जुर्माने की राशि ₹200 से शुरू होती है।
अचानक हुई कथित चेकिंग
कथित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बिना किसी शिकायत के स्वतः संज्ञान लेते हुए रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की है। हालांकि, इस मामले पर ‘वन 8 कम्यून’ रेस्टोरेंट की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2024 में भी विराट कोहली का ये रेस्टोरेंट विवादों में आया था, जब रेस्टोरेंट के देर तक खुले रहने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़िए: बीएचईएल में नये मल्टी स्टोरी आवासों के निर्माण और सेटेलाइट कॉलोनी में 10 किमी तक टेंकर सप्लाई की मांग
अस्वीकरण (Disclaimer):यह लेख भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के रेस्टोरेंट ‘वन 8 कम्यून’ के खिलाफ कथित तौर पर दर्ज हुए मामले और उससे संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। हमारी जानकारी के अनुसार, हाल ही में (जून 2025 तक) इस विशिष्ट मामले की कोई नई और विश्वसनीय पुष्टि नहीं हुई है। लेख में जुलाई 2024 की पिछली घटना का उल्लेख किया गया है, हालांकि अतीत में (जुलाई 2022 में) भी रेस्टोरेंट के देर तक खुले रहने को लेकर विवाद की खबरें आई थीं। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी जानकारी की पुष्टि के लिए विश्वसनीय समाचार स्रोतों और आधिकारिक बयानों पर ही भरोसा करें।