24.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeहेल्थजलवायु परिवर्तन की मार… भारत में एक-तिहाई लोग भोजन की कमी से...

जलवायु परिवर्तन की मार… भारत में एक-तिहाई लोग भोजन की कमी से परेशान

Published on

नई दिल्ली,

जलवायु परिवर्तन अब केवल विकसित देशों का मुद्दा नहीं है. यह भारत के आम लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है. येल-सीवोटर सर्वे (दिसंबर 2024-फरवरी 2025) के अनुसार 38% भारतीयों ने पिछले एक साल में भोजन की कमी का सामना किया. गर्मी की लहरें: 2024 भारत का सबसे गर्म साल था, तापमान सामान्य से 0.65 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. 71% भारतीयों ने पिछले साल भीषण गर्मी का सामना किया.

भोजन की कमी: 38% लोगों ने भोजन की कमी या अकाल का अनुभव किया. तीन-चौथाई भारतीय भोजन की कमी को लेकर बहुत या मध्यम चिंतित हैं. इसके लिए ग्लोबल वॉर्मिंग को जिम्मेदार मानते हैं.

अन्य समस्याएं…
60% लोगों ने कृषि में कीट और बीमारियों का सामना किया.
59% ने बिजली कटौती, 53% ने जल प्रदूषण, 52% ने सूखा और पानी की कमी और 52% ने गंभीर वायु प्रदूषण का अनुभव किया.
दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत में हैं. 2024 की सर्दियों में दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 1,000 से अधिक था, जो हेल्थ इमरजेंसी है.

भारत में भोजन की कमी क्यों?
विश्व बैंक के अनुसार, 2023 तक भारत ने अत्यधिक गरीबी (प्रति दिन 2.15 डॉलर की आय) को 3.4% तक कम कर दिया. येल-सीवोटर सर्वे बताता है कि 38% भारतीयों ने भोजन की कमी का सामना किया. इसका कारण…

जलवायु परिवर्तन: गर्मी, सूखा और बाढ़ से फसलें नष्ट हो रही हैं.
कृषि समस्याएं: कीट और बीमारियां फसलों को प्रभावित कर रही हैं.

आर्थिक असमानता: हाल ही में गरीबी से निकले लोग अभी भी भोजन असुरक्षा का सामना कर रहे हैं. सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है, जो इस समस्या को दर्शाता है.

भारतीय जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए तैयार हैं…
नीति समर्थन: 2023 के येल-सीवोटर सर्वे के अनुसार 86% भारतीय सरकार के 2070 नेट जीरो लक्ष्य का समर्थन करते हैं. 55% का मानना है कि भारत को तुरंत उत्सर्जन कम करना चाहिए.
जीवनशैली में बदलाव: 93% भारतीय पर्यावरण बचाने के लिए अपनी दिनचर्या बदलने को तैयार हैं. पटाखों पर प्रतिबंध, पर्यावरण-अनुकूल मूर्ति विसर्जन और होली और प्लास्टिक से दूरी जैसे कदम इसका सबूत हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन (EV): भारतीय तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रहे हैं. अनुमान है कि 2030 तक EV की बिक्री 1.7 करोड़ यूनिट प्रति वर्ष होगी.
ऊर्जा दक्षता: 66% लोग अधिक ईंधन-कुशल वाहनों का समर्थन करते हैं, भले ही इससे लागत बढ़े. 77% चाहते हैं कि इमारतें कम ऊर्जा और पानी बर्बाद करें. 73% लोग 2015 पेरिस जलवायु समझौते का समर्थन करते हैं.

जागरूकता की कमी
32% भारतीयों ने ग्लोबल वॉर्मिंग के बारे में कभी नहीं सुना. यह दर्शाता है कि जलवायु परिवर्तन और इसके स्थानीय प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है.

सर्वे की जानकारी
कब और कैसे: येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर ने 5 दिसंबर 2024 से 18 फरवरी 2025 तक 10,751 वयस्कों का सर्वे किया. मोबाइल फोन के जरिए साक्षात्कार हुआ. सर्वे 12 भाषाओं (हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु, ओडिया, बांग्ला, असमिया, अंग्रेजी) में किया गया.

जलवायु परिवर्तन भारत में भोजन, पानी और हवा को प्रभावित कर रहा है. 38% भारतीय भोजन की कमी से चिंतित हैं और गर्मी, सूखा और प्रदूषण बढ़ रहे हैं. फिर भी, भारतीय पर्यावरण बचाने के लिए तैयार हैं. सरकार और समाज को मिलकर जागरूकता बढ़ानी होगी. जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कदम उठाने होंगे.

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

Monsoon Heath Tips:योगासन से हड्डियाँ होंगी मज़बूत एक्सपर्ट के आसान तरीक़े

Monsoon Heath Tips:आजकल युवाओं में भी जोड़ों और हड्डियों के दर्द की समस्या आम...

Baba Ramdev Health Tips:बाबा रामदेव के शुगर कंट्रोल टिप्स अब बिना दवाई ऐसे करें मधुमेह को नियंत्रित

Baba Ramdev Health Tips: आजकल शुगर (मधुमेह) की समस्या आम हो गई है. युवा,...