10.2 C
London
Sunday, December 21, 2025
Homeभेल न्यूज़बीएचईएल महारत्न कंपनी के कई अपर महाप्रबंधक—महाप्रबंधक बनने की कतार में

बीएचईएल महारत्न कंपनी के कई अपर महाप्रबंधक—महाप्रबंधक बनने की कतार में

Published on

भेल भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड महारत्न कंपनी भेल में अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक पद के लिए दूसरी लिस्ट जारी हो चुकी है। इसमें कंपनी के सैंकडों अपर महाप्रबंधक प्रमोशन की कतार में खडे हैं। इस लिस्ट में कुछ अपने चहेतों को खुश करने के लिए सेकंड लिस्ट में नाम जरूर डाल दिया है, लेकिन वह प्रमोशन पा जाएंगे इसको लेकर अटकलों का बाजार गरम है जबकि कुछ काबिल अफसर इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं।

इस लिस्ट में कुछ खास वर्ग को ज्यादा खुश करने की कोशिश की गई है। अब तो अगले साक्षात्कार व प्रमोशन लिस्ट जारी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि किसने किसको कितना खुश किया है। जानकारी के मुताबिक अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक पद के लिए इन अफसरों के नाम सेकंड लिस्ट में सामने आए है।

जिनमें कंपनी के के साकेथारमन, एमजी सुनमुगा, एस कानन, एस मायदीन पितचाई, सिदृार्था दास, वीएस सुरेश कुमार, अरुण कुमार अग्रवाल, विवेक गोयल, अखिलेश कुमार पांडे, अजय कुमार भागती, अमिताभ झा, इंद्र कुमार, रचना शेखर, मुकेश कुमार, राजेश कुमार यादव, राजीव कुमार शर्मा, रितवित बनर्जी, एसके चौधरी, एसएस वर्मा, सत्यान चांडा, सौरभ श्रीवास्तव, योगेश आर झाबरा, बी रवि कुमार, केवीवी राजू, प्रकाश आर खादीकर, एस ईश्वर राव, आलोक मंडल, एके मंडल, सीएच अमर कुमार, जेपी मनसंद, डी कानीमोजही, दीपा प्रभाकर, निर्मल पांडे, आर रेंगांथन, एसके हरिनाथ, टीजे गिरीश, आलोक कुमार शर्मा, अतुल सचान, कपिल यादव, मनोज कुमार शर्मा, नागेंद्र प्रसाद राय, प्रदीप कुमार बंसल, राहुल मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, तुषार दवे, विनीत जैन, एके हरिप्रिया, आशीष जैन, धर्मेंद्र, दिलीप कुमार, जे चटर्जी,

एमजी ठाकर, महेंद्र, मनीष अग्रवाल, एमके मरावी, नरेश सिंह, पीसी कंडपाल, राजकुमार जैन, राजेश कुमार शर्मा, एसए डोंगरे, एसके बिसवास, संतोष कुमार गुप्ता, सपन सुहाने, सुनील कुमार भार्गव, तेजपाल सिंह सेनी, ठाकुर उमानाथ सिंह, निराकर मुंदहा, बीएस प्रसाद, धीरज अजवानी, के किरन कुमार, मधुसूधन, पी नागा श्रीनिवास, पीवी अरुण कुमार, सुमित हाजरा, टी गंगाराम, वीजी संजय बाबू, जी श्रवणाकुमार, जेवीवी अरुना कुमार, पी अशोक कुमार, आर वेंकटरामन, एस कष्णाकुमार, सुमेश एस आनंद, वी शिवा कुमार, रेश्मी नायर, एस दामोधरन, राधिका जैन, परवेज अहमद, प्रमोद खंडूरी, संतोष कुमार, अभिताभ एन रावल, केके नायक, एम सूर्या सत्या नागेश, कवींद्र शेखर, अमिताभ सेनगुप्ता, चंद्रेश्वर साहू,

दीपानीता घोष, गोतम सूत्रधार, मरिनल कांती सना, रितेश यादव, सोमेन कुमार माजी, देवदत्ता जेना, कोमल गुप्ता, आनंद नारायण, अनुप भाटिया, हितेंद्र भल्ला, जय प्रकाश सिंह, वीरेंद्र सिंह, बिमल कुमार अग्रवाल, गिरीश भागचंदानी, मीनाक्षी चंद्रशेखर, प्रवीण दत्ता, सचिन पंडित, सुधीर भारतीय, बिकास मिश्रा, आईएस श्रीजीत, के कमलनाथ, आशा अलेक्स, एन राजेश कानन, राजेश कुमार सिंह, अजय सिंह, आशुतोष, बुरहान मांझी, वीके झाडे, पवन मेश्राम, अंशुमन माथुर, विनायक बी झोगलेकर, आशा राममूर्थि, पी जयप्रसाद, पीएसवी संपत कुमार, अंकुर जैन, जनमेजय शर्मा, प्रवीण एस तायडे, मनोज कुमार, ममता मखीजा, विवेक कपिल शामिल हैं।

यह भी पढ़िए: MP Transfer List: मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल जानें किसे मिली नई ज़िम्मेदारी

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this

बीएचईएल लेडीज क्लब ने महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में किया फल एवं कंबल वितरण— सर्दी के मौसम में 52 आश्रितों को मिली राहत

भेल भोपाल।बीएचईएल लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रोजी उपाध्याय की अध्यक्षता में स्किल डेवलपमेंट...

बीएचईएल लेडीज क्लब द्वारा स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

भेल भोपाल।बीएचईएल लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रोजी उपाध्याय ने ब्लू कंप्यूटर सेंटर, बरखेड़ा...

बीएचईएल भोपाल में 28 दिसंबर को रहेगा कार्य दिवस—तृतीय तिमाही उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रबंधन का निर्णय

भेल भोपाल ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) भोपाल प्रबंधन ने वर्ष 2025–26 की तृतीय...