10.2 C
London
Sunday, December 21, 2025
Homeभेल न्यूज़BHEL BHOPAL में 20 अफसर एजीएम से जीएम पद के दावेदार, कौन...

BHEL BHOPAL में 20 अफसर एजीएम से जीएम पद के दावेदार, कौन बनेगा जीएम करना होगा इंतजार

Published on

भेल भोपाल

BHEL BHOPAL: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भोपाल यूनिट में अपर महाप्रबंधकों की लंबी कतार है। भले ही कुछ अफसर बिना काम के ही भारी भरकम वेतन ले रहे हैं, लेकिन दूसरी लिस्ट आने के बाद बमुश्किल भेल दिल्ली कारपोरेट में मात्र 20 अपर महाप्रबंधकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। इनमें से भी मात्र 4 या 5 अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक बन पाएंगे।

दिल्ली दरबार में इन्हें खुश करने के लिए कुछ ज्यादा को ही साक्षात्कार में शामिल होने का मौका दिया है, लेकिन कौन काबिल है और कौन नहीं यह तो दिल्ली कारपोरेट पहले से ही तय कर चुका है। इस बार भेल के मुखिया हर हाल में बेहतर परफार्मेंस वाले अफसरों को ही प्रमोशन का मौका देगें। कारण साफ है कि बीएचईएल के पास करीब पौने दो लाख करोड के आर्डर मौजूद हैं और वित्तीय वर्ष 2025—26 में कंपनी को बेहतर परफार्मेंस देकर वेज रिवीजन का रास्ता साफ करना होगा।

गौरतलब है कि भेल भोपाल यूनिट ने वर्ष 2023—24 में 3403 करोड का उत्पादन लक्ष्य भेदा था। वर्ष 2024—25 में 4278 करोड का रिकार्ड उत्पादन किया है यानि पहले की तुलना में 26 फीसदी ग्रोथ किया है। वर्ष 2025—26 में यह उत्पादन लक्ष्य 4400 करोड दिया गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में केवल 122 करोड ही ज्यादा है। ऐसे में बीएचईएल भोपाल की पूरी टीम इस लक्ष्य को भेदने में पूरी तरह से सक्षम दिखाई दे रही है।

जहां भोपाल के मुखिया पूरी तरह उत्पादन बढाने के लिए ब्लॉकों में घूम रहे हैं वहीं मानव विकास संसाधन के मुखिया कारखाने में अनुशासन बनाए रखने के लिए जीतोड कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि इस यूनिट को सिर्फ चार नहीं बल्कि पांच महाप्रबंधक प्रमोशन में बनाए जाएंगे वह भी बेहतर परफार्मेंस वाले।

जानकारी के मुताबिक बीएचईएल दिल्ली कॉर्पोरेट ऑफिस ने जीएम पद के प्रमोशन के दावेदारो की सेकंड लिस्ट में कंपनी की सभी यूनिटों से 136 अपर महाप्रबंधक का चयन किया  है जिसमें भोपाल के 20 अफसर शामिल हैं। भोपाल यूनिट से एके के हरिप्रिया, आशीष जैन, धर्मेंद्र, दिलीप कुमार,जय चटर्जी, एमजी ठाकर, महेंद्र कुर्रे, मनीष अग्रवाल,एमके मरावी, नरेश सिंह, पीसी कांडपाल, राजकुमार जैन, राजेश शर्मा,एके धनगर, एके विश्वास, संतोष कुमार गुप्ता, सपन सुहाने, सुनील भार्गव, तेजपाल सिंह, टीयू सिंह के नाम शामिल हैं। इनमें से महज चार या पांच महाप्रबंधक बन सकेंगे।

यह भी पढ़िए: बीमारी का समय से पता लगाने में जांच शिविर बेहद उपयोगी हैं– रंजन कुमार— BHEL हरिद्वार में बीएमडी जांच शिविर का आयोजन

सूत्रों के मुताबिक भले ही 20 अपर महाप्रबंधकों के नाम साक्षात्कार के लिए शामिल कर लिए हों, लेकिन इनमें से संतोष कुमार गुप्ता, मनीष अग्रवाल, टीयू सिंह, नरेश सिंह, एमजी ठाकर, पीसी कांडपाल, एके हरिप्रिया, जे चटर्जी, धर्मेंद्र सिंह और सपन सुहाने को महाप्रबंधक बनाया जा सकता है। तय तो भोपाल दिल्ली कारपोरेट के मुखिया ही करेंगे, लेकिन उम्मीद यह की जा रही है कि कंपनी ने बेहतर परपफार्मेंस करने वालों को ही मौका मिलेगा।

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this

बीएचईएल लेडीज क्लब ने महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में किया फल एवं कंबल वितरण— सर्दी के मौसम में 52 आश्रितों को मिली राहत

भेल भोपाल।बीएचईएल लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रोजी उपाध्याय की अध्यक्षता में स्किल डेवलपमेंट...

बीएचईएल लेडीज क्लब द्वारा स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

भेल भोपाल।बीएचईएल लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रोजी उपाध्याय ने ब्लू कंप्यूटर सेंटर, बरखेड़ा...

बीएचईएल भोपाल में 28 दिसंबर को रहेगा कार्य दिवस—तृतीय तिमाही उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रबंधन का निर्णय

भेल भोपाल ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) भोपाल प्रबंधन ने वर्ष 2025–26 की तृतीय...