14.4 C
London
Friday, October 31, 2025
Homeभेल न्यूज़बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

Published on

बीएचईएल झांसी

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के लिए मानव संसाधन विकास केंद्र स्थित सृजन सभागार में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष योग दिवस की विषय वस्तु है “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”।

साथ ही बीएचईएल के क्लब बुंदेला में आवास नगरी तथा आस-पास के रहवासियों के लिए भी बी के माझी, महाप्रबंधक के विशिष्ट आतिथ्य में योग दिवस मनाया गया जिसमें आवासनगरी, बीएचईएल लेडीज क्लब तथा आस-पास के रहवासियों ने परिजनों के साथ प्रतिभागिता की।  

सृजन सभागार में महाप्रबंधक के ऐ राफे की अध्यक्षता में आयोजित योग कार्यक्रम में हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट, झांसी केंद्र से पधारे मेडीटेशन प्रशिक्षक अनिल कुमार शर्मा एवं उनकी टीम ने उपस्थित कर्मचारियों को योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया एवं उनके सही तरीके तथा शरीर एवं मन को योग से होने वाले लाभों के बारे में में विस्तार से बताया। 

इस अवसर पर श्री राफे ने संबोधित करते हुए कहा कि – योग दिवस भारत के लिये एक तिथि भर नहीं है बल्कि यह दिवस भारत के सांस्कृतिक पुनुरुत्थान और आत्मगौरव का प्रतीक है। इस दिन हमारी प्राचीन पहचान को वैश्विक स्तर पर एक नई स्वीकृति और सम्मान प्राप्त हुआ है। योग एक परिवर्तनकारी अभ्यास है जो मन और शरीर के मध्य सामंजस्य, विचार और कार्य के बीच संतुलन और संयम तथा एकता का प्रतिनिधित्व करता है। यह शरीर, मन और आत्मा को एकीकृत करता है साथ ही स्वास्थ्य और कल्याण के लिये एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है। योग आत्मबल और अंत: प्रेरणा को जाग्रत करता है, नकारात्मकता को समाप्त कर जीवन को सरल, सुंदर और सफल बनाता है। योग न केवल शारीरिक और मानसिक आरोग्यता प्रदान करता है बल्कि आर्थिक रूप से भी सहायक है; आज आम आदमी की कमाई का एक बड़ा हिस्सा बीमारियों के इलाज पर खर्च हो रहा है, नियमित योगाभ्यास से इन बीमारियों और इन पर होने वाले व्यय से बचा जा सकता है। योग को अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से अपनाने का संकल्प लें। स्वयं योग करें और अपने परिवार, आस-पास के लोगों को इसके लिये प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें।

यह भी पढ़िए: PRESIDENT UTTARAKHAND TOUR: आज जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति निकेतन कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक (मा.सं.) पी ए वैद्य अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) उपेंद्र कुमार सिंह के साथ बडी‌ संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मंगल स्वरूप त्रिवेदी ने किया एवं उपस्थित प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Latest articles

More like this

नगर सलाहकार समिति की बैठक

भेल भोपाल ।मंगलवार को नगर सलाहकार समिति की बैठक क्षितिज भवन के सभागार में...

भेल महारत्न कंपनी में दूसरे क्वाटर में 106.15 करोड़ का मुनाफा दर्ज

भेल भोपाल ।सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड  ने वित्त वर्ष...

“ई-वेस्ट का निपटान एवं प्लास्टिक का कम से कम उपयोग” की थीम पर चला स्वच्छता अभियान

भेल भोपाल ।भोपाल इकाई में भी दिनाँक 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक...