10.7 C
London
Thursday, October 16, 2025
HomeराजनीतिAssembly Bypoll Results 2025 LIVE Updates: विधानसभा उपचुनाव नतीजे 2025: 5 सीटों पर...

Assembly Bypoll Results 2025 LIVE Updates: विधानसभा उपचुनाव नतीजे 2025: 5 सीटों पर वोटों की गिनती जारी कौन मारेगा बाज़ी

Published on

Assembly Bypoll Results 2025 LIVE Updates: आज 23 जून 2025 है और 19 जून को 4 राज्यों – गुजरात, पश्चिम बंगाल, पंजाब और केरल – की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इन सीटों में केरल की निलंबूर, पंजाब की लुधियाना पश्चिम, पश्चिम बंगाल की कलिगंज, और गुजरात की विसावदर व कड़ी सीटें शामिल हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और इन पांचों सीटों के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

पंजाब में सुरक्षा कड़ी, लुधियाना पश्चिम पर सबकी नज़र

पंजाब में लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. यह सीट AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण खाली हुई थी. लुधियाना पश्चिम में AAP के संजीव अरोड़ा, कांग्रेस के भारत भूषण आशु, बीजेपी के जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल के परुपकर सिंह घुम्मन के बीच बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. यह AAP के लिए अपनी शहरी पकड़ बनाए रखने की चुनौती मानी जा रही है.

केरल के निलंबूर में त्रिकोणीय लड़ाई

केरल की निलंबूर सीट पर भी कांटे की टक्कर है. यहां LDF के एम. स्वराज, UDF के आर्यदान शौकत, NDA के मोहन जॉर्ज और TMC के पी.वी. अनवर के बीच मुकाबला है. यह सीट CPI(M) समर्थित निर्दलीय विधायक पी.वी. अनवर के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जिन्होंने बाद में TMC का दामन थाम लिया था. प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में आने के कारण भी इस सीट को प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है.

पश्चिम बंगाल के कलिगंज में TMC की साख दांव पर

पश्चिम बंगाल के कलिगंज में TMC की साख दांव पर लगी है. यहां TMC की अलिफा अहमद, कांग्रेस के कबिलुद्दीन शेख और बीजेपी के आशीष घोष के बीच मुकाबला है. यह उपचुनाव TMC विधायक नासिरुद्दीन अहमद के निधन के कारण हुआ है, और TMC इस सीट को बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रही है. कांग्रेस को लेफ्ट फ्रंट का समर्थन प्राप्त है, जिससे यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है.

गुजरात में बीजेपी को दोनों सीटों पर कड़ी चुनौती

गुजरात में बीजेपी को विसावदर और कड़ी, दोनों सीटों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है. कड़ी में बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा और कांग्रेस के रमेश चावड़ा के बीच मुकाबला देखा जा रहा है. वहीं, विसावदर में बीजेपी के कीर्ति पटेल और AAP के गोपाल इटालिया के बीच टक्कर है. विसावदर सीट AAP विधायक भूपेंद्र भयानी के बीजेपी में शामिल होने से खाली हुई थी, जबकि कड़ी सीट बीजेपी विधायक करसन सोलंकी के निधन के कारण खाली हुई थी.

यह भी पढ़िए: बीएचईल में एजीएम से जीएम के इंटरव्यू 24 को

उपचुनावों के नतीजों पर रहेगी पैनी नज़र

इन पांचों सीटों के उपचुनाव परिणाम क्षेत्रीय पार्टियों के लिए एक लिटमस टेस्ट और आगामी राज्य चुनावों से पहले मध्य-अवधि के मूड की जांच के रूप में देखे जा रहे हैं. जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ेगी, इन महत्वपूर्ण सीटों पर राजनीतिक समीकरण साफ होते जाएंगे. पल-पल की अपडेट के लिए News24 से जुड़े रहें.

यह भी पढ़िए:गुजरात में पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू

अस्वीकरण: यह खबर मतगणना के शुरुआती रुझानों और उपलब्ध जानकारी पर आधारित है. अंतिम परिणाम चुनाव आयोग की आधिकारिक घोषणा के बाद ही मान्य होंगे.

Latest articles

आय से अधिक संपत्ति का मामला : आबकारी अधिकारी की 2 करोड़ आय पर 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति उजागर

भोपाल।लोकायुक्त पुलिस ने आबकारी अधिकारी के आठ ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई...

आधारशिला सांई बाबा मंदिर में स्थापना दिवस मनाया -12500 हजार लीटर की हांडी मैं 3500 किलो खिचड़ी बनाकर किया भोग वितरण

भेल भोपाल lबुधवार को आधारशिला सांई मंदिर के संस्थापक आरके महाजन के द्वारा 5000...

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन  

भोपाल ।शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय भोपाल में जिसमें जिले के आई.इ.एच.इ. भोपाल,...

More like this

Bihar Elections 2025: NDA को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने 153 सीटों पर अकेले लड़ने का किया एलान

Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर...