17.3 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeभेल न्यूज़बीएचईएल में आज आएगी प्रमोशन की बाढ़

बीएचईएल में आज आएगी प्रमोशन की बाढ़

Published on

भेल भोपाल

बीएचईएल में आज आएगी प्रमोशन की बाढ़,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल में 25 जून को कर्मचारी और अधिकारियों के प्रमोशन की बाढ सी आ जाएगी। दिल्ली कॉरपोरेट हर साल इस तारीख को हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी करता है। भेल के सीएमडी श्री मूर्ति ने जब से कंपनी की कमान संभाली है तब से प्रमोशन लिस्ट समय पर जारी होती रही है। इस बार भी कर्मचारी और अधिकारियों को ऐसी ही उम्मीद है।

सूत्रों की मानें तो इस बार प्रमोशन पाने के लिए कई दावदारों ने दावेदारी पेश की है। कौन प्रमोशन पाएगा कौन नहीं इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फ़िलहाल उप महाप्रबंधक से वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक से अपर महाप्रबंधक और अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक पद पर प्रमोशन पाने वालों में से कुछ नाम सामने आए हैं। यह खबर एक अनुमान के मुताबिक है बाकी सब भेल दिल्ली कारपोरेट को तय करना है।  

सूत्रों की मानें तो संभवतः अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक बनने वालों में भोपाल यूनिट से एके के हरिप्रिया, धर्मेंद्र, मनीष अग्रवाल,एमके मरावी, नरेश सिंह, पीसी कांडपाल, राजकुमार जैन, राजेश शर्मा, एके विश्वास, संतोष कुमार गुप्ता, सपन सुहाने, सुनील भार्गव, टीयू सिंह के नाम शामिल हैं।

उप महाप्रबंधक से वरिष्ठ उप महाप्रबंधक

लालजीत ओरोन, धर्मेंद्र वरयानी, श्रीमती शिखा सक्सेना, श्रीमती निधि गुप्ता, श्रीमती सुमन एक्का डिक्शन, ओमकार कुमार, देवेंद्र कुमार चंद्राकर, चंदन मौर्या, विशाल सोनकर, फरहान अहमद, मुकेश भगोरिया, रामचंद्र मांझी, पंकज निमजे, श्रीमती संगीता केरकेटटा, विकास कुमार, अमित मित्तल, वीपी केसर, सचिन भारती, सुधीर कुमार भारती, अरुन कुमार सिंह, समीर पॉल, अजय धुवे, जितेंद्र सिंह।

यह भी पढ़िए: वाराणसी पहुंचे सीएम यादव,मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हुए शामिल

सीनियर उप महाप्रबंधक से अपर महाप्रबंधक

सेनीलाल टोप्पो, अरुन दीवानगन, ए चटर्जी, सुरेखा बंझोर, रिचा वाजपेयी, के बघेल, शरीफ खान, पंकज पारादकर, सुनील सचदेवा, विश्वनाथ ओरोन, पवन कुमार सक्सेना, सचिन केआर त्रिपाठी, चेतन मेहर, दीपक कुमार वर्मा, नितिन खोदरे, अमूल्या देवटा, विशाल शर्मा, यादवेंद्र दत्त यादव, सुब्रता राय, यथार्थ सेठ, मोहित शाह।

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

भेल में 17 सितम्बर को मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्रवेश के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

भेल भोपाल।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा...

भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिल्ली में कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक

भेल भोपाल।बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर)...

बीएचईएल भोपाल यूनिट में नव पदोन्नत पर्यवेक्षकों के लिए होराइजन प्रोग्राम

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में जून 2025 में नव पदोन्नत पर्यवेक्षकों के लिए छह दिवसीय...