BJP NEXT NATIONAL PRESIDENT: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में ही खत्म हो गया था. तब से नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन, अब आ रही खबरों के मुताबिक, बीजेपी यह जिम्मेदारी किसी महिला को सौंप सकती है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 3 महिला नेताओं के नामों पर चर्चा चल रही है.
पार्टी में क्या चल रहा है?
इस मुद्दे पर कोई भी पार्टी नेता खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन नाम न छापने की शर्त पर एक पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि संगठन जो भी फैसला लेगा, वह पूरी सोच-विचार और पूरी चर्चा के बाद ही लेगा. जहां तक महिलाओं की बात है, तो मोदी सरकार ने पिछले 11 सालों में महिलाओं के दर्जे पर ध्यान दिया है. साथ ही, पार्टी में महिलाओं की संख्या में भी काफी इज़ाफ़ा हुआ है. महिलाओं को अहम पदों पर भी मौका दिया जा रहा है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आंध्र प्रदेश बीजेपी की पूर्व अध्यक्ष डी. पुरंदेश्वरी और तमिलनाडु की विधायक वनथी श्रीनिवासन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में हैं. इनमें निर्मला सीतारमण सबसे आगे चल रही हैं. इस रिपोर्ट में बीजेपी की तीनों महिला नेताओं के बारे में विस्तार से पढ़ें. साथ ही, इस समीकरण को समझें कि उनके नाम की चर्चा क्यों हो रही है.
निर्मला सीतारमण: अनुभवी और दक्षिण भारत का चेहरा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दक्षिण भारत से हैं. तमिलनाडु से होने के कारण, वह दक्षिण में बीजेपी को मजबूत करने में मदद कर सकती हैं. हाल ही में उन्होंने जे.पी. नड्डा और बी.एल. संतोष के साथ एक बैठक की थी, जिससे उनके नाम की चर्चा तेज़ हो गई है. वह पहली बार पूर्णकालिक वित्त मंत्री बनी हैं और उन्होंने रक्षा मंत्रालय भी संभाला है.
निर्मला सीतारमण को पार्टी की अनुभवी और प्रभावशाली नेता भी माना जाता है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में उनकी मजबूत पकड़ है. वह 2019 से वित्त मंत्रालय संभाल रही हैं. सीतारमण ने केंद्र सरकार में लंबा अनुभव हासिल किया है.
डी. पुरंदेश्वरी: आंध्र प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका
आंध्र प्रदेश बीजेपी की पूर्व अध्यक्ष डी. पुरंदेश्वरी भी इस दौड़ में एक मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. सूत्रों की मानें तो पुरंदेश्वरी ने आंध्र प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. संगठन में उनकी रणनीतिक क्षमता भी परखी गई है. साथ ही, डी. पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की साली हैं.
वनथी श्रीनिवासन: उभरती तमिल नेता
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में एक और महिला नेता का नाम चल रहा है, वह हैं वनथी श्रीनिवासन. पार्टी उन्हें एक उभरती हुई तमिल नेता के तौर पर स्थापित कर रही है. वनथी तमिलनाडु में कोयंबटूर साउथ से विधायक हैं. वह बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
1993 से बीजेपी से जुड़ीं वनथी ने 2022 में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल होने वाली पहली तमिल महिला बनकर इतिहास रचा था. 2021 में उन्होंने कोयंबटूर साउथ सीट से कमल हासन को हराकर जीत दर्ज की थी.
बीजेपी में बढ़ा महिला वोटरों का प्रभाव और इतिहास रचने की तैयारी
हाल के चुनावों में, खासकर महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में महिला मतदाताओं ने बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई है. पार्टी इसी समीकरण के तहत महिला अध्यक्ष पर विचार कर रही है. सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी महिला नेतृत्व के विचार का समर्थन किया है.
अगर बीजेपी इस दिशा में कदम उठाती है, तो यह पार्टी के इतिहास में पहली बार होगा कि कोई महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगी. जे.पी. नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए इसे जून 2024 तक बढ़ा दिया गया था. अब पार्टी नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रही है. इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है.