भेल, भोपाल
भेल के कस्तूरबा अस्पताल ने किया एंबुलेंस सेवाओं का विस्तार,भेल उद्योगनगरी से लगी हुई 8 किमी के दायरे में आने वाली कॉलोनियों में रहने वाले कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के आश्रितों के लिए कस्तूरबा अस्पताल द्वारा एंबुलेंस सेवाओं का विस्तार किया गया हैै।
यह भी पढ़िए: एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रबंधन ने कुछ शर्तें भी रखी हैं उसका उल्लेख् परिपत्र में नहीं किया गया है। परिपत्र में यह जरूर कहा गया हैं कि इस एंबुलेंस का किसी भी प्रकार का दुरूप्रयोग होने पर एंबुलेंस प्रभार चुकाने के अतिरिक्त अन्य समुचित कार्रवाई भी की जाएगी।