भेल, भोपाल
डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन,एस एम रामनाथन, निदेशक (ईआरएंडडी) ने बीएचईएल, भोपाल के तकनीकी सेवा विभाग में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन किया । इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख, बीएचईएल, भोपाल, जी पी बघेल, महाप्रबंधक सहित सभी महाप्रबंधकगण, संतोष कुमार मीना, अपर महाप्रबंधक , श्रीमती शिखा सक्सेना, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।
यह हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम बीएचईएल, भोपाल में परीक्षण और अंशांकन केंद्र के विस्तार के लिए पूंजीगत सामान क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए भारी उद्योग विभाग की योजना, चरण -2 के अंतर्गत स्थापित किए गए हैं । इस अवसर पर एनएबीएल मान्यता प्राप्त टीएसडी लैब की परीक्षण और अंशांकन सेवा ब्रोशर भी लॉन्च की गई ।
यह भी पढ़िए: भेल के कस्तूरबा अस्पताल ने किया एंबुलेंस सेवाओं का विस्तार
इसमें आईएसओ 17025-2017 के अनुरूप अत्याधुनिक सामग्री परीक्षण और अंशांकन क्षमता वाली लैब सुविधाओं के विषय में जानकारी दी गई है । इस परीक्षण सुविधा के साथ, बीएचईएल भोपाल ने अपनी एक नई उपलब्धि हासिल की है । कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश पटेल, प्रबंधक द्वारा उपकरण की विशेषताओं पर प्रस्तुतीकरण किया गया ।