भेल भोपाल।
भेल टाउनशिप का गांधी मार्केट बदहाल, रोड पर गडढे, पैदल चलना भी मुश्किल — भेल प्रबंधन नहीं दे रहा है ध्यान, साप्ताहिक हाट बाजार वाले दिन बढ जाती है दिक्कत,भेल भोपाल टाउनशिप का पिपलानी स्थित गांधी मार्केट बदहाली से घिरता जा रहा है। यहां की सडकें पैदल चलने लायक नहीं हैं। जगह—जगह गडढे वाहन चालकों के लिए जानलेवा बने हुए हैं।
यह भी पढ़िए: बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर
जबकि यहां बाजार वाले दिन टाउनशिप के अलावा आसपास की सैंकडों कॉलोनियों के लोग खरीदारी करने आते हैं। ऐसे में वाहनों के असंतुलित होकर गिरने और लोगों के घायल होने की घटनाएं बढ रही हैं। बावजूद इसके भेल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।