भोपाल।
यूं तो पूरे शहर में बारिश में सडकों पर गडढे राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं, लेकिन एमपी नगर जैसे पॉश इलाके में रोड घंसना बडी लापरवाही को उजागर कर रहा है। शुक्र है कि रोड पर घंसा वहां से व उसके आसपास से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, लिहाजा हादसा नहीं हुआ। आनन—फानन में बैरिकेटिंग करवाई गई। वहीं कांग्रेस के नेताओं ने धरना दे डाला। रोड के घंसने से 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया है। हादसा गुरुवार दोपहर एक बजे के आसपास का है। जब सड़क किनारे का एक हिस्सा अचानक धंस गया।
बोर्ड ऑफिस से एमपी नगर की ओर आने वाला यह रोड शहर की सबसे व्यस्त सड़क है। गडढे के कारण यहां दिन में कई बार जाम के हालात बने। एमपी नगर एसडीएम एलके खरे
के मौके पर पहुंचने के बाद गड्ढे के आसपास बेरिकेडिंग कराई गई।
कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया गड्ढे के किनारे धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी का भ्रष्टाचार का नमूना है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह कहते हैं कि जब तक रहेंगी सड़क, तब तक रहेंगे गड्ढे। वे यहां आकर देखें कि यह भ्रष्टाचार का कितना बड़ा नमूना है। सरकार इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई करें।
एसडीएम खरे ने कहा कि ज्योति टॉकीज के सामने पुराना फुटपाथ बना है। इस पर पुराना नाला है। नाले की मिट्टी खिसकने से सड़क धंस गईं। यह रोड राजधानी विकास परियोजना (सीपीए) ने पीडब्ल्यूडी को साल 2002 को सौंपी थी। तब से पीडब्ल्यूडी का डिवीजन नंबर-2 मेंटेनेंस कर रहा है।
