9.3 C
London
Sunday, September 14, 2025
HomeभोपालBHOPAL HUZUR TEHSIL CUT 60 VILLAGES: 60 गाँव हुज़ूर तहसील से होंगे...

BHOPAL HUZUR TEHSIL CUT 60 VILLAGES: 60 गाँव हुज़ूर तहसील से होंगे अलग बनेंगी 8 नई तहसीलें

Published on

BHOPAL HUZUR TEHSIL CUT 60 VILLAGES: मध्य प्रदेश में ज़िलों तहसीलों और संभागों की सीमाओं को फिर से निर्धारित करने के लिए प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग का गठन किया गया है. यहाँ ज़िलों की सीमाओं में बदलाव के प्रस्ताव माँगे जा रहे हैं. लेकिन इससे पहले, इन सीमाओं का ज़िला स्तर पर मूल्यांकन करना होगा और फिर एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजनी होगी. इसी क्रम में, भोपाल ज़िले की सीमाओं का भी पुनर्गठन किया जा रहा है, जिससे राजधानी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

हुज़ूर तहसील से कटेंगे 60 गाँव, जुड़ेंगे नए क्षेत्र

भोपाल ज़िले में तहसील पुनर्गठन की तैयारियाँ चल रही हैं. इसके तहत कोलार तहसील से शाहपुरा और बावडिया क्षेत्र को हटाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. वहीं, हुज़ूर तहसील में चंदनपुरा, मेंडोरा और मेंडोरी जैसे नए गाँव जोड़े जा रहे हैं. हुज़ूर तहसील के लगभग 60 गाँवों को हटाकर अन्य तहसीलों में जोड़ा जा रहा है. वर्तमान में ज़िले में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं. लेकिन अगले परिसीमन में यहाँ विधानसभा क्षेत्रों की संख्या भी बढ़ेगी. ऐसी स्थिति में, अब ज़िले में 8 तहसीलें बनाई जा रही हैं. यानी, हर विधानसभा में एक तहसील होगी.

सिटी नज़ूल की सीमाओं में कोई बदलाव नहीं

ज़िला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में हुज़ूर तहसील में 195 गाँव हैं. इनमें से 60 गाँवों को हटाने के बाद यहाँ 135 गाँव बचेंगे. वहीं, टीटी नगर नज़ूल से 3 गाँव हटाकर 7 नए गाँव जोड़े गए हैं, जिसके बाद यहाँ कुल 20 गाँव होंगे. इसी तरह, गोविंदपुरा नज़ूल में 19 गाँव जोड़े गए हैं, अब इसमें कुल गाँवों की संख्या 35 हो जाएगी. जबकि एमपी नगर में 22 नए क्षेत्रों को जोड़ने के बाद 30 गाँव शामिल किए गए हैं. बैरागढ़ नज़ूल में 23 नए क्षेत्र जोड़े गए हैं, जिससे यहाँ कुल 40 क्षेत्र हो गए हैं. हालाँकि, सिटी नज़ूल में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.

जनता को अब नहीं तय करनी होगी लंबी दूरी

अधिकारियों ने बताया कि तहसील की सीमाओं में बदलाव होने से लोगों को राजस्व और ज़मीन से जुड़े कामों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. क्योंकि तहसील कार्यालय उनके रिहायशी इलाके के नज़दीक होगा. हुज़ूर तहसील में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के होने से प्रशासनिक कार्य प्रभावित होते हैं. नई तहसीलों में ज़्यादा अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएँगे, जिससे काम में तेज़ी आएगी. नई तहसीलें क्षेत्र के अनुसार नज़ूल क्षेत्र को अलग से निर्धारित करेंगी.

ज़िले में तहसीलों की वर्तमान स्थिति और चुनौतियाँ

भोपाल ज़िले में वर्तमान में बेरसिया, कोलार और हुज़ूर तीन तहसीलें हैं. इन तहसीलों में कुल 8 नज़ूल क्षेत्रों का प्रबंधन SDM द्वारा किया जाता है. हुज़ूर विधानसभा भोपाल ज़िले के चारों ओर एक रिंग की तरह है. इसके साथ ही, कोलार उपनगर और बैरागढ़ उपनगर दो अलग-अलग दिशाओं में हैं. इसका एक बड़ा हिस्सा नर्मदापुरम रोड पर कटारा और उससे आगे के क्षेत्रों में है. नज़ूल क्षेत्र अपने स्वयं के कार्यालय और अन्य आवश्यक संसाधन विकसित नहीं कर पाते हैं. तहसील बनने के बाद, उसी क्षेत्र में कार्यालयों और व्यवस्थाओं की स्थापना से लोगों को अपने क्षेत्र में ही काम की सुविधा मिलेगी. गोविंदपुरा नज़ूल का कार्यालय पुराने शहर में कलेक्ट्रेट में है. सिटी सर्कल का कार्यालय भी कलेक्ट्रेट में है. बैरागढ़ का कार्यालय भी बैरागढ़ की बजाय हुज़ूर में है.

यह भी पढ़िए: भेल के अतिक्रमण अधिकारी का स्वागत 

‘नक्शे और जनसंख्या के अनुसार बदलेगी सीमा’

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि “तहसीलों की सीमाओं का पुनर्गठन किया जा रहा है. इस संबंध में सोमवार को एक बैठक हुई है. इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इसमें ज़िले के नक्शे और जनसंख्या के अनुसार फ़ैसला लिया जाएगा. इस प्रस्ताव को अब संभागीय आयुक्त के माध्यम से मंज़ूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा. तहसीलों का पुनर्गठन समान क्षेत्र और समान जनसंख्या तथा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.”

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...