भोपाल
भेल के अतिक्रमण अधिकारी का स्वागत ,बीएचईएल भोपाल के नगर प्रशासन विभाग के प्रमुख अनुभाग बेदख़ली विभाग के बेदख़ली प्रभारी ( अतिक्रमण अधिकारी ) बनाये जाने पर बीएचईएल के अधिकारी प्रवीण पाटिल को मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग , बीएचईएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन ) टी.यू.सिंह , नगर प्रशासन विभाग के मुखिया प्रशांत पाठक , बीएचईएल के संपदा अधिकारी रमेश चंद्रा एवं बीएचईएल के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अमर सिंह राठौर ने उन्हें नवीन जवाबदारी की बधाई दीं ।
यह भी पढ़िए: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मियों को वेतन न मिलने पर पहुंचे श्रमिक नेता भेल भोपाल।