रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मियों को वेतन न मिलने पर पहुंचे श्रमिक नेता भेल भोपाल।,रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मियों को लंबे समय से वेतन न मिलने की शिकायतें सामने आ रही थीं। इस गंभीर मुद्दे को लेकर श्रमिक नेता दीपक गुप्ता स्टेशन पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार से चर्चा की।
अधिकारियों ने बताया कि बंसल ग्रुप के पास इनका ठेका है और भुगतान वही करते हैं। दीपक गुप्ता ने वेतन भुगतान में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से श्रमिकों का वेतन निश्चित समय पर देने की मांग की।