17.7 C
London
Saturday, August 2, 2025
Homeराष्ट्रीयप्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद महिलाओं को लेकर दिए गए किस...

प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद महिलाओं को लेकर दिए गए किस बयान पर हो रहा है विरोध?

Published on

प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद महिलाओं को लेकर दिए गए किस बयान पर हो रहा है विरोध?अपने प्रवचनों और व्याख्यानों के माध्यम से लोगों को सही मार्ग पर चलने की शिक्षा देने वाले और जीवन में शांति का पाठ पढ़ाने वाले प्रेमानंद महाराज के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं. उनसे मिलने के लिए लोग रात में सड़कों पर जमा होते हैं, ताकि आते-जाते प्रेमानंद महाराज की एक झलक पा सकें. लेकिन अब इस संत के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. आखिर उन्होंने ऐसा क्या कह दिया है कि प्रेमानंद महाराज के विरोध प्रदर्शन की बात हो रही है?

क्या है प्रेमानंद महाराज से जुड़ा विवाद?

प्रेमानंद महाराज का कुछ सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि “100 में 2-4 लड़कियां होंगी जो अपने पवित्र जीवन को रखते हुए एक पुरुष को समर्पित हो जाएंगी. जो 4 लड़कों से मिल चुकी हैं, वे सच्ची बहुएं कैसे बनेंगी?” प्रेमानंद महाराज का यह वीडियो वायरल हुआ और उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है.

वायरल वीडियो के पीछे की पूरी कहानी

दरअसल, एक महिला ने प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछा था कि आजकल बच्चे खुद शादी कर लेते हैं या उनके माता-पिता करा देते हैं, तो फिर परिणाम अच्छे क्यों नहीं आ रहे हैं? इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि “परिणाम अच्छे कैसे आएंगे? आजकल लड़के-लड़कियों के चरित्र पवित्र नहीं हैं. हमारी माताओं और बहनों की जीवनशैली देखें. आज लड़कियां किस तरह के कपड़े पहन रही हैं, कैसा व्यवहार कर रही हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि “एक से ब्रेकअप होने के बाद, वे दूसरे से संबंध बना लेती हैं. अगर दूसरे से ब्रेकअप हो जाए, तो तीसरे से संबंध बना लेती हैं. अब यह व्यवहार व्यभिचार में बदल रहा है.” उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि “अगर हमें चार होटलों का खाना खाने की आदत हो जाए, तो घर की रसोई का खाना स्वादिष्ट नहीं लगेगा. जब एक व्यक्ति को चार पुरुषों से मिलने की आदत हो जाती है, तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं बचती.” उन्होंने कहा कि यही बात पुरुषों के साथ भी है.

उन्होंने इसके लिए मोबाइल को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि आज के समय में बहू और पति का मिलन कठिन हो गया है. “हमारा देश एक धार्मिक देश है. हमारे देश में विदेशी वातावरण प्रवेश कर गया है. लिव-इन-रिलेशनशिप गंदगी का खजाना है. हमारे देश में लोग पवित्रता के लिए अपना जीवन दे देते हैं.”

यह भी पढ़िए: भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

प्रेमानंद महाराज से माफी की मांग

अब प्रेमानंद महाराज के कुछ सेकंड के वायरल वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है. कुछ लोगों का कहना है कि यह महिलाओं पर एक अपमानजनक टिप्पणी है. श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास सहित कई लोगों ने प्रेमानंद महाराज के बयान पर आपत्ति जताई है और कहा है कि प्रेमानंद महाराज का यह बयान युवाओं को गलत संदेश देगा और वे शादी नहीं करेंगे. श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के प्रदेश अध्यक्ष गूंजन शर्मा ने कहा कि राधा रानी की पूजा करने वाले एक महात्मा को ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती. यह मांग की गई है कि प्रेमानंद महाराज माफी मांगें, अन्यथा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

Latest articles

KCET और NEET UG 2025: राउंड-1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

NEET UG 2025: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने KCET और कर्नाटक NEET UG राउंड-1...

Vitamin B-12 Deficiency: विटामिन B12 की कमी लक्षण खुराक और क्यों है यह इतना ज़रूरी

Vitamin B-12 Deficiency: क्या आप जानते हैं कि विटामिन B12 की थोड़ी सी भी...

पुणे में पथराव और तनाव शिवाजी महाराज की प्रतिमा खंडित सोशल मीडिया पोस्ट बना विवाद का कारण

पुणे में पथराव और तनाव शिवाजी महाराज की प्रतिमा खंडित सोशल मीडिया पोस्ट बना...

More like this

PM Modi Maldives Visit:भारत-मालदीव ने किए 8 बड़े समझौते ₹4850 करोड़ का क्रेडिट और UPI लॉन्च

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान भारत और...