9 C
London
Thursday, January 22, 2026
Homeहेल्थसुबह खाली पेट पिएं सौंफ का पानी, पाचन और त्वचा की समस्याओं...

सुबह खाली पेट पिएं सौंफ का पानी, पाचन और त्वचा की समस्याओं से पाएं छुटकारा

Published on

सुबह खाली पेट पिएं सौंफ का पानी, पाचन और त्वचा की समस्याओं से पाएं छुटकारा,अगर आपको पाचन संबंधी समस्याएं हैं या आपकी त्वचा हमेशा बेजान लगती है, तो आपको आज से ही सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पीना शुरू कर देना चाहिए. जी हां, इस बीज के पानी में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ए और सी जैसे गुण होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं. डायटीशियन श्रेया कात्याल कहती हैं कि सौंफ एक ऐसा बीज है, जिसके कूलिंग एजेंट्स हमारे शरीर को हाइड्रेटेड रखते हैं और हमें कई समस्याओं से लाभ प्रदान करते हैं. यदि इसका पानी खाली पेट पिया जाए, तो हमारे शरीर को इसके और भी बेहतर लाभ मिलते हैं.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

डायटीशियन श्रेया के अनुसार, खाना खाने के बाद सौंफ खाने से पाचन में मदद मिलती है, लेकिन अगर किसी को लंबे समय से अपच की समस्या है या हमेशा थकान महसूस होती है, तो ऐसे लोगों के लिए सुबह खाली पेट भीगी हुई सौंफ का पानी पीना फायदेमंद होता है. ये बीज शरीर के लिए कूलिंग गुण रखते हैं, जो गर्मी और मानसून में विशेष रूप से लाभकारी होते हैं.

सौंफ का पानी पीने के फायदे

  • पाचन में सुधार: सौंफ में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट गुण गैस, कब्ज और अपच की समस्याओं को दूर करते हैं. इसका पानी पेट फूलने (bloating) की समस्या में भी राहत प्रदान करता है.
  • वजन घटाने में सहायक: सौंफ का पानी पीने से हमारा मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है. यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) को भी बढ़ाता है. ऐसे में जो लोग वजन घटा रहे हैं, उन्हें यह पानी जरूर पीना चाहिए, क्योंकि यह आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखता है.
  • त्वचा के लिए फायदेमंद: गर्मी और मानसून के दौरान त्वचा पर पिंपल्स और मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है. इसे दूर करने के लिए आपको सौंफ का पानी जरूर पीना चाहिए. इस पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी त्वचा को डिटॉक्स करते हैं और उसे चमकदार बनाते हैं.
  • आंखों के लिए लाभकारी: सौंफ विटामिन-ए का भी एक अच्छा स्रोत है. ऐसे में यह हमारी आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी फायदेमंद है.

यह भी पढ़िए: “भाई बहन के अटूट प्रेम में न हो दूरी, इसलिए हेलमेट पहनना है जरूरी”— सांसद आलोक शर्मा ने निशुल्क हेलमेट किए वितरित

सौंफ का पानी कैसे बनाएं?

सौंफ का पानी बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए रात को सोने से पहले 1 चम्मच सौंफ को 1 गिलास पानी में डालकर छोड़ दें. अब आप इस पानी को सुबह खाली पेट बिना पकाए पी सकते हैं. अगर आप इसे गर्म पीना चाहते हैं, तो सौंफ के बीजों के साथ इसे थोड़ा गर्म कर लें. पानी के साथ-साथ इन बीजों को भी खा लें, क्योंकि उनमें भी बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं.

Latest articles

बीएचईएल भोपाल में हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की...

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

दादाजी धाम मंदिर में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा

भोपाल।जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, रायसेन रोड, पटेल नगर, भोपाल में...

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

More like this