भेल भोपाल।
रविंद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की,महान कवि, दार्शनिक, चित्रकार, संगीतकार और भारत के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर श्रमिक कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रगान के रचईता रविंद्रनाथ टैगोर न केवल भारत के बल्कि पूरे विश्व के सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक हैं।
यह भी पढ़िए: सांसद आलोक शर्मा ने विमानन मंत्री से मांगी सिंगापुर-दुबई फ्लाइट
उनकी रचनाएँ — गीतांजलि, गोरा, घरे-बाइरे, चोखेर बाली—आज भी मानवता, प्रेम, करुणा और स्वतंत्रता का संदेश देती हैं। टैगोर की विचारधारा आज के युग में और अधिक प्रासंगिक हो गई है। उन्होंने शिक्षा को रटंत प्रणाली से बाहर निकाल कर रचनात्मक और प्रकृति के निकट ले जाने का जो सपना देखा था, वह आज की नई शिक्षा नीति की प्रेरणा बन सकता है।