भेल भोपाल
हेवी इलेक्ट्रिकल मज़दूर ट्रेड यूनियन, इंटक, भेल भोपाल ने 8 अगस्त को फैक्ट्री गेट नंबर 5 पर विशाल सत्याग्रह आयोजित करने का निर्णय लिया है। यूनियन का कहना है कि 9 जुलाई 2025 को चेयरमैन भेल से वेतन समझौते के संबंध में हुई बैठक के बाद भी प्रबंधन ने मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, जिससे कर्मचारी वर्ग में भारी आक्रोश है।
यह भी पढ़िए: सांसद आलोक शर्मा ने विमानन मंत्री से मांगी सिंगापुर-दुबई फ्लाइट
यनियन का आरोप है कि भेल प्रबंधन और डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज की निष्क्रियता के चलते कर्मचारियों की 4 वर्षों की लंबित वेतन बढ़ोतरी रुकी हुई है। इससे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इसके अतिरिक्त, न्यूनतम बोनस, मेडिकल क्लेम, ट्रांसपोर्ट, एनपीएस, तथा स्थायी कर्मचारियों की भर्ती सहित कई अन्य मुद्दों पर भी प्रबंधन द्वारा कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया।