भेल भोपाल।
भेल के वार्ड—66 का रानी लक्ष्मी बाई पार्क बदहाल,भेल क्षेत्र की सबसे पाश मार्केट इंद्रपुरी—बी सेक्टर के महारानी लक्ष्मी बाई पार्क बदहाल है। बच्चों के खेलने और बुजुर्गों के टहलने के इस पार्क में घास—फूस उग आई है। बच्चों का एक मात्र झूला झूलने का स्थान सांप—बिच्छू का मैदान बन गया है। सीढियों पर बच्चों का चढना—उतरना खतरे से खाली नहीं। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड—66 स्थित इस पार्क का निर्माण वर्ष 2010 में किया गया था।
उस समय के पार्षद ने इस पार्क को सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बनाया बल्कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बना डाला। आज हालात यह हैं कि यह पार्क पूरी तरह बदहाल है। वैसे तो इस वार्ड के पार्षद कांग्रेस से चुने गए हैं। शायद इसलिए इस पार्क की ओर नगर निगम ध्यान नहीं दे रही है।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी
हालांकि गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की दो बार विधायक चुनी गईं श्रीमती कृष्णा गौर चाहें तो इस पार्क की दुर्दशा सुधार सकती हैं। इस पार्क के पास बस स्टॉप पर भाजपा नेताओं ने अपनी बैठक का स्थान बना लिया है तो दूसरी और पार्षद पति अपना दफ्तर चला रहे हैं, लेकिन किसी ने भी बदहाल पार्क की दुर्दशा को सुधारने की ओर ध्यान नहीं दिया।