भेल भोपाल।
भेल के कल्चरल हॉल में विश्व आदिवासी दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टीयू सिंह, महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए आदिवासी समुदाय के कलाकारों ने मंच पर पारंपरिक नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत कर दिया।
चार वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में इस बार आदिवासी समाज की संस्कृति, कला और परंपराओं की झलक देखने को मिली। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में आदिवासी समुदाय के योगदान, उनकी सांस्कृतिक विरासत और संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी
कार्यक्रम में आदिवासी समाज के उत्थान के लिए चल रही योजनाओं और पहलों की जानकारी भी दी गई। मनमोहक प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मनीष ठाकुर, जगन्नाथ उरांव, अजीत कुमार गोंड, राजभान मरकाम, विशाल सिंह मरावी, राजेश मिंज, विनोद ठाकुर आदि मौजूद रहे।