भेल महारत्न कंपनी को धोखा दे रहे एक जीएम,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल में एक ऐसे महाप्रबंधक का मामला चर्चाओं में है जिन्होंने कंपनी को अपनी मेडिकल प्राब्लम का हवाला देते हुए वीआरएस ले लिया। उनका वीआरएस भी मंजूर हो गया है। लोगों को उनकी मेडिकल प्राब्लम सुनकर काफी दया भी आई, लेकिन बाद में पता लगा कि यह साहब ज्यादा सैलरी पर किसी दूसरी कंपनी में नौकरी ज्वाइन कर लिए।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी
वे साहब भेल भोपाल यूनिट में थर्मल डिपार्टमेंट में लंबे समय से नौकरी कर रहे थे। देखने में सीधे साधे, लेकिन कंपनी को धोखा देने में मास्टर माइंट कहे जाने लगे। आज भी कारखाने में प्रशासनिक स्तर पर चर्चा है कि ऐसे महाप्रबंधक आज तक नहीं देखे। इससे शीर्ष प्रबंधन खुद परेशान है। इनके इस कांड से आने वाले समय में जो अपफसर वीआरएस मांगेंगे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा।