भेल भोपाल।
भेल के बेदखली अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) टीयू सिंह एवं भेल टाउनशिप के मुखिया अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक के नेतृत्व में सम्पदा अधिकारी रमेश चंद्रा के आदेशानुसार भेल के बेदखली अमले द्वारा गोविंदपुरा बी सेक्टर टीआरटी क्षेत्र एवं बस स्टॉप के पास में बेदखली कार्यवाही कर भेल की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी
इस कार्यवाही के दौरान उपमहाप्रबंधक नगर प्रशासन विनोद कुमार प्रधान,बेदखली अधिकारी चंद्रकांत विश्वकर्मा, अभिनव शर्मा, बेदखली प्रभारी प्रवीण पाटिल सम्पदा निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, नसीम एम तानेखान, जितेंद्र पाल सिंह, रामेश्वर सावले,प्रकाश बिनवानी, सत्य नारायण बाथम, अर्जुन विश्वकर्मा, मध्य प्रदेश पुलिस एवं भेल का बेदखली व सुरक्षा दस्ता मौजूद था।