भेल भोपाल।
भेल में सीआईएसएफ के जवानों ने निकाली तिरंगा रैली बीएचईएल, भोपाल में स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सीआईएसएफ के जवानों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। इस अवसर पर पीके उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख, बीएचईएल, भोपाल एवं शिवरतनसिंह मीणा, वरिष्ठ कमाण्डेंण्ट, सीआईएसएफ, श्री अस्थाना, सहायक कमाण्डेंट (फायर), राजेश कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (एसओएम), आशीष औरंगाबादकर, महाप्रबंधक (डब्ल्यूई), विनोदानन्द झा, महाप्रबंधक (पीएंडपीआर), उपेन्द्र कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक (पीएंडपीआर) तथा बीएचईएल के कर्मचारीगण एवं सीआईएसएफ के जवान उपस्थित थे। श्री उपाध्याय ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी
यह रैली सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमाण्डेंट कार्यालय से शुरू हुई तथा उद्योगनगरी के विभिन्न क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करेगी।