14.4 C
London
Friday, October 31, 2025
Homeभेल न्यूज़स्वतंत्रता दिवस पर भेल एचएमएस कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार केसी दुबे ने...

स्वतंत्रता दिवस पर भेल एचएमएस कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार केसी दुबे ने किया ध्वाजारोहण

Published on

भेल भोपाल।

स्वतंत्रता दिवस पर भेल एचएमएस कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार केसी दुबे ने किया ध्वाजारोहण,भेल के पिपलानी स्थित एचएमएस कार्यालय परिसर में राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार केसी दुबे ने ध्वाजारोहण किया। इसके बाद हेस्टू एचएमएस के दिवंगत महामंत्री का. अमर सिंह राठौर के योगदान और स्मृतियों को नमन करते हुए यूनियन परिवार द्वारा यूनियन कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

इस अवसर पर हेस्टू एचएमएस के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ सचिव हेमंत कुमार सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश कुमार लोधी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, मीडिया सचिव मनोज दीक्षित, सचिव सलाउद्दीन खान सहित यूनियन के साथियों एवं कार्यकर्ताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसी अवसर पर केटीयू की ओर से आरएस ठाकुर, यूएमएस की ओर से जितेंद्र सक्सेना, भेल भोपाल के संपदा अधिकारी रमेश चंद्रा, बेदखली अधिकारी प्रवीण पाटील, छोटेलाल कोरी, प्रकाश बिनवानी, आरएस अरोरा, योगेश जाटव, शरत कुमार साहू, भूपेंद्र सिंह, मनोज बामलिया, सुभाष चौहान, धनेश्वर साहू, राजेंद्र कुमार, आदि ने भी स्वर्गीय अमर सिंह राठौर को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़िए: इंद्रपुरी से निकली भव्य तिरंगा यात्रा,मंत्री कृष्णा गौर ने किया नेतृत्व

श्रद्धांजलि सभा के उपरांत हेस्टू के वरिष्ठ सचिव हेमंत कुमार सिंह ने भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार केसी दुबे को यूनियन कार्यालय पधारने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किए। भारत के पावन पर्व 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हेस्टू के सचिव सलाउद्दीन खान ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सचिव हेमंत कुमार सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम और आज़ादी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। मीडिया सचिव मनोज कुमार दीक्षित ने उपस्थित सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Latest articles

More like this

नगर सलाहकार समिति की बैठक

भेल भोपाल ।मंगलवार को नगर सलाहकार समिति की बैठक क्षितिज भवन के सभागार में...

भेल महारत्न कंपनी में दूसरे क्वाटर में 106.15 करोड़ का मुनाफा दर्ज

भेल भोपाल ।सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड  ने वित्त वर्ष...

“ई-वेस्ट का निपटान एवं प्लास्टिक का कम से कम उपयोग” की थीम पर चला स्वच्छता अभियान

भेल भोपाल ।भोपाल इकाई में भी दिनाँक 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक...