23.7 C
London
Sunday, August 24, 2025
Homeभोपालहमारे देश में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी चर्चा का विषय-...

हमारे देश में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी चर्चा का विषय- ईडी भोपाल

Published on

भोपाल, बीएचईएल,

हमारे देश में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी चर्चा का विषय- ईडी भोपाल,भोपाल में 79वां स्‍वाधीनता दिवस कार्यक्रम पारंपरिक हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार उपाध्‍याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख, बीएचईएल, भोपाल ने प्रशासनिक भवन के समक्ष राष्‍ट्रीय ध्‍वजारोहरण कर उपस्थित लोगों को स्‍वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भोपाल के जवानों ने उन्‍हें सलामी दी । इस अवसर पर श्रीमती रोजी उपाध्‍याय, अध्‍यक्ष, बीएचईएल लेडीज क्‍लब, सभी महाप्रबंधकगण, श्री शिवरतनसिंह मीणा, वरिष्‍ठ कमाण्‍डेण्‍ट, सीआईएसएफ, सभी यूनियन प्रतिनिधि, भेकनिस के सदस्‍य एवं कर्मचारी उपस्थित थे । 

अपने उदबोधन में श्री उपाध्‍याय ने कहा कि दुनियॉं ने हाल के वर्षों में एक शक्तिशाली और सम्‍प्रभुता सम्‍पन्‍न भारत को तेजी से उभरते हुए देखा है । माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में आज हमारे देश की तेजी से बढ़ती अर्थ व्‍यवस्‍था विश्‍व के लिए चर्चा का विषय है । बीएचईएल ने भी देश की इस आर्थिक प्रगति के साथ सामंजस्‍य रखते हुए लाभप्रदत्‍ता हासिल की है और भारत सरकार के “आत्‍म निर्भर भारत“ तथा “मेक इन इंडिया“ अभियान के अंतर्गत उत्‍पादों में विविधता लाते हुए नये व्‍यापारिक क्षेत्रों में प्रवेश किया है । 

बीएचईएल, भोपाल यूनिट ने वित्‍त वर्ष 2024-25 में रू. 4278 करोड़ का टर्नओवर प्राप्‍त किया जो वित्‍त वर्ष 2023-24 से 26% अधिक है । साथ ही हमने रू. 272 करोड़ का कर पूर्व लाभ अर्जित किया जो वित्‍त वर्ष 2023-24 से 178% अधिक है । इसी तरह वर्ष 2024-25 में रू. 4679 करोड़ का कैश कलेक्‍शन किया गया जो पिछले वित्‍त वर्ष से 31% अधिक है । वित्‍त वर्ष 2024-25 में कुल रू. 6312 करोड़ के आदेश बुक किए गए और आज हमारे पास कुल रू. 16845 करोड़ के आर्डर उपलब्ध है । इस वर्ष की पहली तिमाही में भोपाल यूनिट के सभी साथियों ने मिलकर रू. 910 करोड़ का टर्न ओवर प्राप्‍त किया है जो की निश्चित तौर पर अब तक के पहले क्‍वार्टर में प्राप्‍त सर्वाधिक टर्नओवर है । 

स्‍वतंत्रता दिवस के पूर्व बीएचईएल, लेडीज क्‍लब की अध्‍यक्षा श्रीमती रोजी उपाध्‍याय द्वारा कस्‍तूरबा चिकित्‍सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए । इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. (श्रीमती) अल्‍पना तिवारी, चिकित्‍सा सेवा प्रमुख एवं डॉ. (श्रीमती) पॉमिला सचदेव, महाप्रबंधक भी मौजूद थीं । 

यह भी पढ़िए: भेल की बीएमएस यूनियन कार्यालय में स्वाधीनता दिवस पर ध्वाजारोहण किया गया।

स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएचईएल सांस्‍कृतिक भवन में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्‍स सांस्‍कृतिक एवं राष्‍ट्रीय एकता समिति द्वारा “अखिल भारतीय मुशायरा“ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री राजेश कुमार अग्रवाल, अध्‍यक्ष भेकनिस एवं श्री ए औरंगाबादकर, उपाध्‍यक्ष भेकनिस सहित सभी समिति के सदस्‍यगण भी उपस्थित थे । मुशायरे में हिंदी और उर्दू जगत के कई बेहतरीन शायर जैसे डॉं. कलीम क़ैसर गोरखपुर उत्‍तरप्रदेश, ताहिर फ़राज़ रामपुर, उत्‍तरप्रदेश, गुले सबा फतेहपुरी, फतेहपुर उत्‍तरप्रदेश, सुन्‍दर मालेगावीं, मालेगॉंव, महाराष्‍ट्र, अश्‍वनी मित्‍तल “ऐश“ महाराष्‍ट्र एवं चित्रांश खरे, भोपाल , मध्‍यप्रदेश ने अपनी शायरी से लोगों को बांधे रखा ।

Latest articles

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

भेल भोपाल।प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन,हिंदी भवन में फूल-माली समाज मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित...

संस्कार भारती में हुई मिट्टी गणेश मूर्ति निर्माण कार्यशाला— वितरित किए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र

भेल भोपाल।संस्कार भारती में हुई मिट्टी गणेश मूर्ति निर्माण कार्यशाला— वितरित किए प्रतिभागियों को...

भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं लघु उद्योग: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

— देश हित में मिलकर करेंगे काम— लोन चुकता होते ही बंधक संपत्ति मॉर्टगेज...

More like this

श्री हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चंद्रशेखर तिवारी के चुनाव कार्यालय का भवानी चौक सोमवारा पर हुआ शुभारंभ

भोपाल।श्री हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चंद्रशेखर तिवारी के चुनाव कार्यालय का...

जवाहरलाल नेहरू विद्यालय (सीनियर विंग) में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

भोपाल। भेल जवाहरलाल नेहरू विद्यालय (सीनियर विंग), हबीबगंज में आज शपथ ग्रहण समारोह का...