23.7 C
London
Sunday, August 24, 2025
Homeभेल न्यूज़ऋचा फिटनेस क्लब ने ग्रुप डांस वर्क-आउट का विश्व रिकॉर्ड

ऋचा फिटनेस क्लब ने ग्रुप डांस वर्क-आउट का विश्व रिकॉर्ड

Published on

भेल भोपाल।

ऋचा फिटनेस क्लब ने ग्रुप डांस वर्क-आउट का विश्व रिकॉर्ड भोपाल जीवन में हर व्यक्ति अपनी-अपनी कला में माहिर है लेकिन राजधानी भोपाल के अगर बात की जाए तो यहां पर सिर्फ कलाकारों को निखारने की आवश्यकता है। ऐसा ही एक इतिहास भोपाल शहर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। ऋचा फिटनेस क्लब ने लायंस क्लब भोपाल सरोवर के सहयोग से गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाते हुए ग्रुप में सबसे लंबे समय तक डांस वर्क-आउट करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया हे

यह अनूठा आयोजन सोमवार को हुआ, जो सुबह 11:04 बजे शुरू होकर शाम 5:37 बजे तक चला। पूरे 6 घंटे 33 मिनट तक बिना थके, उत्साह और जोश से लबरेज 14 प्रतिभागियों ने बॉलीवुड गानों पर डांस वर्क-आउट किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व फिटनेस ट्रेनर ऋचा सैनी ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को ऊर्जा से भरपूर बनाए रखा।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि  मनोज कुमार शुक्ल ने इस उपलब्धि को आधिकारिक मान्यता देते हुए कहा “इस आयोजन मे केवल डांस वर्क-आउट को एक लोकप्रिय फिटनेस गतिविधि के रूप में स्थापित किया है, बल्कि महिलाओं की फिटनेस और सशक्तिकरण महिलाओं को आगे बढ़ने का उद्देश्य और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एक यह बहुत बड़ी प्रेरणा साबित हुआ है  

रिकॉर्ड की औपचारिक घोषणा के बाद ग्रुप लीडर ऋचा सैनी को प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस गौरवशाली क्षण पर सभी प्रतिभागियों और उपस्थित दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ऋचा सैनी ने कहा “यह उपलब्धि केवल रिकॉर्ड बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के आत्मविश्वास, स्वास्थ्य और एकता का प्रतीक है।

यह भी पढ़िए: हमारे देश में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी चर्चा का विषय- ईडी भोपाल

हम सबने मिलकर यह दिखाया है कि फिटनेस किसी भी शहर और समाज की पहचान बन सकती है।” इस उपलब्धि के साथ भोपाल ने फिटनेस और टीम भावना को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई है। साथ ही मध्य प्रदेश सहित भोपाल शहर का नाम रोशन हुआ है।

Latest articles

भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध

भोपाल lभेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध,शनिवार को बी.एच.ई.एल. की सम्मानित थ्रिफ्ट सोसाइटी...

विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई,नव दायित्व की घोषणा की

बड़वाह से सचिन शर्मा विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा...

एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण केन्द्र बड़वाह मे सम्पन्न हुआ

बड़वाह से सचिन शर्मा एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण...

More like this

भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध

भोपाल lभेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध,शनिवार को बी.एच.ई.एल. की सम्मानित थ्रिफ्ट सोसाइटी...

एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण केन्द्र बड़वाह मे सम्पन्न हुआ

बड़वाह से सचिन शर्मा एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण...

स्टार्ट अप उद्यमी महाकुंभ 2025

*गोविंदपुरा औधोगिक क्षेत्र में बने नवीन प्रदेश कार्यालय भवन का होगा लोकार्पण* *मप्र के मुख्यमंत्री...