23.7 C
London
Sunday, August 24, 2025
Homeभेल न्यूज़बीएचईएल की थ्रिफ्ट सोसाइटी के अध्यक्ष के चैंबर में ताला डालने को...

बीएचईएल की थ्रिफ्ट सोसाइटी के अध्यक्ष के चैंबर में ताला डालने को लेकर विवाद

Published on

भेल भोपाल।

— संचालक ने कहा— अध्यक्ष ऑफिस में नहीं बैठने देते, इसलिए दूसरा ताला डाला

— अध्यक्ष ने कहा— मेरे चैंबर में ताला डालना गैर कानूनी, मैंने दूसरा ताला तुड़वाया

— भेल केंटीन में करोड़ों के टेंडर पर विवाद गहराया, भेल ने किए टेंडर जारी, समझौते की कोशिश भी जारी

बीएचईएल की थ्रिफ्ट सोसाइटी के अध्यक्ष के चैंबर में ताला डालने को लेकर विवाद,बीएचईई थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को—आपरेटिव सोसायटी बचत भवन पिपलानी में मंगलवार को सोसायटी के अध्यक्ष में चैंबर में कुछ संचालकों द्वारा ताला डालने को लेकर भारी विवाद हो गया। इसको लेकर संचालक का कहना है कि अध्यक्ष अपने चैंबर में हमें बैठने नहीं देते। इसलिए दूसरा ताला जड़ दिया। वहीं अध्यक्ष का कहना है कि मेरे चैंबर में दूसरा ताला डालना गैर कानूनी है इसलिए मैंने दूसरे ताले को तुड़वा दिया।

मामला यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि सोसायटी द्वारा भेल में खाद्य सामग्री सप्लाई को लेकर एक संचालक ने गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उनका यह भी कहना है कि इस टेंडर के लिए खुद अध्यक्ष ने एक टेंडर कमेटी बनाई है। इस कमेटी में जिस दर को लेकर प्रबंधन ने चर्चा की थी उससे कम दर पर अध्यक्ष ने प्रबंधन को टेंडर देने की स्वीकृति प्रदान कर दी। भेल प्रबंधन ने यह टेंडर जारी भी कर दिए हैं। इधर खबर यह भी है कि वर्तमान संचालक मंडल कायम रहे इसलिए समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 10 बजे अध्यक्ष के चैंबर में ताला डला हुआ था। इसको लेकर संचालक राजेश शुक्ला, आशीष सोनी और राजमल बैरागी ने सोसायटी के कर्मचारी से पूछा उस कर्मचारी का कहना था कि अध्यक्ष बसंत कुमार ने ताला खोलने से मना किया है। सब मिलाकर संचालकों के दबाव के चलते कर्मचारी ने ताला खोल दिया। दोपहर एक बजे जब अध्यक्ष अपने चैंबर में ताला खुला देखा तो वह कर्मचारी पर नाराज हो गए और वह पुन ताला लगाकर डयूटी चले गए। इसी बीच दो संचालकों ने उनके कैबिन में दूसरा ताला डाल दिया। शाम को जब अध्यक्ष फ़िर अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने दूसरा ताला डला हुआ देखा।

इससे नाराज होकर उन्होंने दूसरे ताले को तुड़वाया। तब कहीं जाकर अपने चैंबर में बैठ पाए। यह बात ऑफिस के कर्मचारियों के माध्यम से पूरे भेल में आग की तरह फैल गई। लोग इस मामले को लेकर काफी कुछ जानने के इच्छुक रहे। मामला फ़िर टेंडर पर आकर शुरू हो गया। दरअसल संस्था के संचालक आशीष सोनी का कहना है कि संस्था के अध्यक्ष ने भेल में खाद्य सामग्री के टेंडर के लिए संचालक राजेश शुक्ला, राजमल बैरागी और खुद मुझे कमेटी का सदस्य बनाया था, इसको लेकर कमेटी के मेंबरों ने एचआर प्रबंधन से एल—1 आने के बाद दर कम करने की बात को अस्वीकार कर दिया था।

वहीं प्रबंधन बार—बार दबाव बना रहा था रेट कम करने के लिए जो बाद में अध्यक्ष महोदय ने अपने पावर का इस्तेमाल कर रेट कम कर दिए। बस यहीं से लेकर विवाद शुरू हो गया। श्री सोनी के मुताबिक पहले हम तीनों संचालक अध्यक्ष के चैंबर में ही बैठते थे, लेकिन इसके बाद से उन्होंने चैंबर में ताला लगा दिया। 

अध्यक्ष बसंत कुमार का कहना है कि मामले को जबरन तूल पकड़ाया जा रहा है। मेरे चैंबर में किसी भी संचालक ने दूसरा ताला जड़ने की कोशिश गलत की है जो गैर कानूनी भी है। इसके लिए मैंने उन्हें समझाईश भी दी है। टेंडर से जुड़ा कोई मामला नहीं है। पहले भी यह टेंडर नो लॉस नो प्रॉफिट में लिए जाते रहे और आज भी वहीं स्थिति है। इधर संचालक राजेश शुक्ला का कहना है कि मामले को जबरन तूल दिया जा रहा है। संस्था का मामला है हम आपस में बैठकर सुलझ लेंगे, लेकिन खुद अध्यक्ष द्वारा बनाई गई कमेटी की बात न सुनना गले नहीं उतर रही है। 

यह भी पढ़िए: भाजपा नेता और पार्षद पति से बदमाशों ने छीना मोबाइल

सब मिलाकर यह विवाद कोई नया तूल न पकड़ ले, इसको लेकर सत्ताधारी संचालक मंडल परेशान जरूर दिखाई दे रहा है। इसलिए इस मामले का पटाक्षेप समझौते पर हो सकता है। यदि टकराव की स्थिति रही तो संकट के बादल गहरा सकते हैं।

Latest articles

भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध

भोपाल lभेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध,शनिवार को बी.एच.ई.एल. की सम्मानित थ्रिफ्ट सोसाइटी...

विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई,नव दायित्व की घोषणा की

बड़वाह से सचिन शर्मा विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा...

एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण केन्द्र बड़वाह मे सम्पन्न हुआ

बड़वाह से सचिन शर्मा एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण...

More like this

भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध

भोपाल lभेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध,शनिवार को बी.एच.ई.एल. की सम्मानित थ्रिफ्ट सोसाइटी...

एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण केन्द्र बड़वाह मे सम्पन्न हुआ

बड़वाह से सचिन शर्मा एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण...

स्टार्ट अप उद्यमी महाकुंभ 2025

*गोविंदपुरा औधोगिक क्षेत्र में बने नवीन प्रदेश कार्यालय भवन का होगा लोकार्पण* *मप्र के मुख्यमंत्री...