भेल भोपाल।
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम,भेल क्षेत्र के बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व” पर आधारित सेमीनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उनके सहकर्मियों ने पुण्यतिथि पर श्रृद्धासुमन अर्पित करते अपने संस्मरण में बताये।
यह भी पढ़िए: कॉर्पोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में एंटी-रैगिंग वीक का आयोजन
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय जैन, टीआर मिश्रा, महाविद्यालय परिवार के रमाकांत तिवारी तथा छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रध्दासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा यादव ने किया एवं संयोजन डॉ. शीला कुमार ने तथा आभार डॉ. अर्चना गौर ने व्यक्त किया।