MP Politics News:मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है. पटवारी ने बीजेपी सरकार पर नशा, बेरोजगारी और कुपोषण जैसे मुद्दों को लेकर हमला बोला. इसी दौरान उन्होंने कहा कि “पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश की हैं.” उनका यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा, बीजेपी नेताओं ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताया है.
पटवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना
दरअसल, पटवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने एक समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना दिखाया, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह से नशे का कारोबार बढ़ा है, वैसा किसी और राज्य में नहीं है. पटवारी ने आरोप लगाया कि “मुख्यमंत्री इस समस्या को रोकने के लिए कभी गंभीर नहीं थे, जिसका नतीजा यह हुआ कि अब हमारी बहनें और बेटियां भी नशे की गिरफ्त में आ गई हैं. लाड़ली बहना योजना के नाम पर वोट लिए गए, लेकिन आज स्थिति यह है कि मध्य प्रदेश में बहनें सबसे ज्यादा नशा करने लगी हैं.”
पटवारी के बयान पर मचा बवाल
जैसे ही पटवारी का यह बयान सामने आया, राजनीतिक बवाल मच गया. बीजेपी ने कहा कि यह बयान राज्य की महिलाओं का सीधा अपमान है. खास बात यह है कि यह विवादित टिप्पणी उस दिन आई, जब हरितालिका तीज का त्योहार मनाया जा रहा था. इस वजह से लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि “प्रदेश की नारी शक्ति को शराबी कहकर अपमानित करने वाले इस शर्मनाक बयान की जितनी भी कड़ी निंदा की जाए, वह कम है.”
बीजेपी ने किया पटवारी पर पलटवार
हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पटवारी पर तीखा हमला बोला. शर्मा ने कहा कि पटवारी ने पहले भी बहनों और बेटियों के खिलाफ ऐसी बातें कही हैं और अब तीज के मौके पर उन्होंने 5 करोड़ माताओं और बहनों का अपमान किया है. शर्मा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी से मांग की कि वह पटवारी को ऐसे बयान देने से रोकें. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक टिप्पणी नहीं है, बल्कि राज्य की आधी आबादी के सम्मान पर हमला है, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी.