भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल यूनिट में पदोन्नत अफसरों के लिए छह दिवसीय प्रोग्राम का शुभारंभ बीएचईएल भोपाल में नव पदोन्नत अधिकारियों के लिए छह दिवसीय इंस्पायर प्रोग्राम का शुभारंभ रूपेश तेलंग, महाप्रबंधक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर टीयू सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं सुरेखा बंछोर, अपर महाप्रबंधक (एचआरडीसी) भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कुल 38 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। अपने संबोधन में श्री तेलंग ने पदोन्नत सभी कर्मचारियों को अपने नए कर्तव्यों के प्रति सजग एवं सचेत रहने के लिए प्रोत्साहित किया और नई जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर टीयू सिंह ने सभी पदोन्नत प्रतिभागियों को कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल में कार्य करने के लिए सदैव तैयार रहने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से सभी को भरपूर लाभ उठाना चाहिए। तत्पश्चात उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
यह भी पढ़िए: Donald Trump Tariff: निर्यात पर ₹48 बिलियन से अधिक का संकट, जानें किन उद्योगों पर पड़ेगा असर
प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुणता, सुरक्षा, विजिलेंस, वित्तीय प्रबंधन, बिजनेस संवाद में एआई और मानव संसाधन सीडीए रूल्स, तनाव प्रबंधन, टीम बिल्डिंग आदि अनेक पहलुओं को समाहित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कीर्ति सिंह, प्रबंधक (एचआरडीसी) ने किया।