भोपाल।
दुश्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में “गणेश ऑफ मध्यप्रदेश” पुस्तक का लोकापर्ण गणेश उत्सव के अवसर पर दुश्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधान जिला न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता द्वारा संकलित “गणेश ऑफ मध्यप्रदेश” (मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध गणपति प्रतिमाओं के कलर फोटोग्राफ्स) पुस्तक का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त डीजीपी अरुण कुमार गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त डीजीपी छत्तीसगढ़ सुभाष अत्रे, निदेशक पोस्टल सर्विस पवन कुमार डालमिया और पुरातत्वविद् नारायण व्यास उपस्थित रहे।
यह भी पढ़िए: भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम
इस अवसर पर आर्ट एंड हाबी ग्रुप के सदस्य सेवानिवृत्त प्रधान जिला न्यायाधीश उमेश कुमार गुप्ता, देवेंद्र प्रकाश तिवारी, राम गोपाल ठाकुर, सुनील कुमार भट्ट, सुधीर पांडेय, अरुण सक्सेना, बालकृष्ण लोखंडे, भंवरलाल श्रीवास, दुर्गा उन्हाले, अनीता सिंह, साधना व्यास, किरण गुप्ता तथा आशिका सिंह गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन राम गोपाल ठाकुर ने किया। इस मौके पर विशेष रूप से सागर से आए दामोदर अग्निहोत्री की उपस्थिति रहे।