भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में शुक्रवार को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विपुल अग्रवाल, महाप्रबंधक (एमएम) एवं अध्यक्ष, भेल खेल प्राधिकरण, गौतम मजूमदार, महाप्रबंधक (सीएमजी, पीएमजी, सीसी एवं डीटीजी), आलोक सेंगर, महाप्रबंधक (फेब्रिकेशन), टीयू सिंह, महाप्रबंधक (मासं), पवन कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (वित्त), जन्मेजय शर्मा, महाप्रबंधक (वित्त), डॉ. अल्पना तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हेमराम पटेल, महाप्रबंधक (एससीआर), विनोदानन्द झा, महाप्रबंधक (पीएंडपीआर) ने बीएचईएल खेल में प्राधिकरण में मेजर ध्यान चंद को श्रृद्धांजलि देते हुए उनके फोटो पर माल्यार्पण किया।
इसके पश्चात विपुल अग्रवाल ने सभी को फिट इंडिया की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में तायकोंडो के खिलाडि़यों ने अपने करतब का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भेल शिक्षा मंडल के विद्यालयों में खेल से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन एवं 31 अगस्त, 2025 को बीएचईएल खेल प्राधिकरण के एथलेटिक्स मैदान से प्रात: 7.00 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रतिनिधि विवेकानंद, सीआईएसएफ, भोपाल के श्री अस्थाना एवं पीके झा, सहायक कमाण्डेण्ट, वीएस चौहान, अपर महाप्रबंधक (स्पोर्ट्स), सभी यूनियनों के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।
विपुल अग्रवाल ने कहा कि सब मेजर ध्यान चंद जी को इसलिए भी याद करते हैं कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा मिले। वहीं टीयू सिंह ने कहा कि मेजर ध्यान चंद जी हॉकी के जादूगर के रूप में प्रसिद्ध हुए और उन्होंने अपने असाधारण कौशल और गोल स्कोरिंग से भारत को विश्व मंच पर स्थापित किया।
यह भी पढ़िए: भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम
इस अवसर पर श्री विवेकानंद ने मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराया एवं भारत सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय नारकोटिक्स नि: शुल्क 24×7 हेल्पलाइन संख्या– 1933 के उपयोग के बारे में अवगत कराया। अंत में मुख्य अतिथि विपुल अग्रवाल ने महिलाएं एवं पुरूषों की दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।