भेल भोपाल।
बाल गोपाल टोली द्वारा गैलेक्सी सिटी में हो रही भगवान श्री गणेश की अर्चना श्री गणेश महोत्सव समिति, गैलेक्सी परिवार के तत्वाधान में प्रतिवर्ष गणेश उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता हैं। इसी तारतम्य में यह आठवां वर्ष है। क्लब हाउस के प्रांगण में आयोजित महोत्सव में प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से मटकी फोड़, बॉल पासिंग,लेमन रेस, चेयर रेस, धार्मिक नृत्य, तंबोला, सुंदरकांड एवं भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता हैं जिसमें श्री गणेश महोत्सव समिति एवं श्री गणेश महोत्सव बाल गोपाल समिति का बहुमूल्य योगदान रहता है।
यह भी पढ़िए: कश्यप मुनि जी की जयंती मनाई
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह आयोजन भोपाल की सबसे बड़ी कार्यकारिणी टीम द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गैलेक्सी सिटी फेज 1, फेज 2, अमरावत रेजिडेंसी, ईश्वरीय निवास, बालाजी होम्स, नानक निवास के रहवासियों के समेकित प्रयास से किया जा रहा है।