भेल भोपाल।
बीएचईएल में हिंदी मास पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता,बीएचईएल भोपाल में हिंदी मास-2025 के अंतर्गत कर्मचारियों की चिंतन शक्ति, रचनात्मक एवं विचारों को चित्रों के माध्यम से कागज पर अभिव्यक्त करने वाली “पोस्टर” प्रतियोगिता की गई थी, जिसका मूल्यांकन हेमराम पटेल, महाप्रबंधक (एससीआर) डीएस ठाकुर, अपर महाप्रबंधक (टीआरएम) आरिफ अहमद सिद्दीकी, अपर महाप्रबंधक (मा.सं) एवं पूनम साहू, प्रबंधक (राजभाषा) की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
अपने संबोधन में श्री पटेल ने कहा कि प्रतिभागी चित्रकला के माध्यम से न सिर्फ अपना तनाव दूर कर सकते हैं अपितु अपना व्यक्त्वि भी निखार सकते हैं। चित्र हमें मानसिक सुख और संतोष प्रदान करते हैं तथा जिन विचारों या बात को हम शब्दों के माध्यम से नहीं कह पाते उसे चित्र के द्वारा आसानी से व्यक्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़िए: ट्रम्प टैरिफ पर अमेरिकी कोर्ट का बड़ा फैसला: भारत पर क्या होगा असर?
इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि हिंदी मास के दौरान आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में दिए गए विषय के साथ न्याय करने हेतु प्रतिभागी अपने मन के उदगारों को रंगों और ब्रश के माध्यम से एक बोलती हुई तस्वीर बना देते हैं, जो बिना कुछ कहे सब कुछ कह देती है। अंत में श्री सिद्दीकी ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य किसी खास विषय पर ज्ञान का प्रदर्शन करना और प्रतिभागियों की रचनात्मक और विश्लेषणात्मक क्षमताओं को बढ़ावा देना है।